Devuthani Ekadashi : देवउठनी एकादशी पर बड़ी संख्या में गन्ने की बिक्री, सुबह से ही बाजारों में दिखी रौनक...

Devuthani Ekadashi : देवउठनी एकादशी पर बड़ी संख्या में गन्ने की बिक्री, सुबह से ही बाजारों में दिखी रौनक...
X
धूमधाम से आज देवउठनी एकादशी मना रहे हैं। इस त्यौहार को लेकर एक दिन पहले से ही गन्ना समेत फल-फुलों की खरीदी शुरू हो गई थी...पढ़े पूरी खबर

कुश अग्रवाल/पलारी- लोग धूमधाम से आज देवउठनी एकादशी मना रहे हैं। इस त्यौहार को लेकर एक दिन पहले से ही गन्ना समेत फल-फुलों की खरीदी शुरू हो गई थी। ऐसे में इस बार आज सुबह से ही बाजारों में सडक किनारे बड़ी संख्या में गन्ने की बिक्री हो रही है।

गौरतलब हो कि, आज देवउठनी एकादशी मनाया जा रहा है। इसके लिए बाजार में कवर्धा पंडरिया क्षेत्र से और जशपुर से भी व्यवसायी गन्ना लेकर पहुंचे हैं। जो लोगों को खुब भा रहा है। गन्ना उत्पादक किसान ने बताया कि, इस बार शुगर मिल में गन्ना 450 रुपये क्विंटल की मांग के चलते बाजार में गन्ना भी महंगा बिक रहा है। गन्ने का रेट 35रुपये से लेकर 80 रुपये प्रति नग है।



Tags

Next Story