CG News : चल रहा था मिनी बाजार में सेल, अचानक लगी आग में लाखों का माल हुआ खाक

CG News : चल रहा था मिनी बाजार में सेल, अचानक लगी आग में लाखों का माल हुआ खाक
X
रेला के पुराना बस स्टैंड स्थित अन्नपूर्णा थिएटर बिल्डिंग में चल रहे मिनी बाजार में अचनाक आग लग गयी है। आग लगने से लाखों रुपये के समान जलकर खाक हो गया है। शनिवार सुबह गौरेला शहर के बीच में स्थित बंद पड़े अन्नपूर्णा थिएटर में मिनी बाजार की सेल लगी हुई थी। पढ़िए पूरी खबर.....

आकाश पवार-पेंड्रा। छत्तीसगढ़ के गौरेला में पुराना बस स्टैंड स्थित अन्नपूर्णा थिएटर बिल्डिंग में चल रहे मिनी बाजार में आग लगने से लाखों का माल जलकर खाक हो गया है।स्थानीय लोगों और फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है। फिलहाल दमकल विभाग मौके पर मौजूद है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, गौरेला के पुराना बस स्टैंड स्थित अन्नपूर्णा थिएटर बिल्डिंग में चल रहे मिनी बाजार में अचनाक आग लग गयी है। आग लगने से लाखों रुपये के समान जलकर खाक हो गया है। शनिवार सुबह गौरेला शहर के बीच में स्थित बंद पड़े अन्नपूर्णा थिएटर में मिनी बाजार की सेल लगी हुई थी। सेल चल ही रही थी कि, तभी अचानक धुंए का गुबार निकलने लगा, धुंआ देख वहां पर मौजूद लोगों के बीच में भगदड़ मच गयी। स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना दमकल विभाग को दी और आग बुझाने की कोशिश में जुट गए।

खबर लिखे जाने तक मौके पर दमकल विभाग की गाड़ियां नहीं पहुंची थी। चूंकि जिले में एक ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी ऐसे में दूरस्थ स्थानों में वह काफी देरी से पहुंचती है। व्यापारियों ने लाखों का नुकसान होने का अनुमान लगाया है।

Tags

Next Story