सेल्समैन बने राशन माफिया! : ग्रामीणों को 6 महीने से नहीं मिला राशन...कई बार की शिकायत...नहीं हो रही कार्रवाई

सारंगढ़/बिलाईगढ़- छत्तीसगढ़ में गरीबी रेखा से नीचे जीवन-यापन करने वालों के लिए बीपीएल राशन कार्ड बनाने की सुविधा दी गई है। वहीं गरीबी रेखा से ऊपर आने वालों के लिए एपीएल कार्ड बनवाया जाता है। छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं के तहत राशन कार्ड दिया जाता है। इसके बावजूद सारंगढ़-बिलाईगढ़ में ग्रामीणों को 6 महीने से राशन नहीं मिल रहा। जिले में सार्वजनिक वितरण व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गई है। जनवितरण प्रणाली पर काबिज राशन माफिया मालामाल होते जा रहे हैं। लेकिन गरीबों को राशन मिल नहीं पा रहा, वहीं जिम्मेदार अधिकारी आंख बंद करके बैठे हुए हैं। सरकार गरीबों के लिए कितना भी मुफ्त राशन मुहैया करा दें, लेकिन भ्रष्टाचार करने वालों से कैसे बचा जाए...इसका जबाव किसी के पास नहीं है। यह मामला बोईरडीह सहकारी समिति का है।

सेल्समैन राशन वितरण में डाल रहे डाका...
सारंगढ़ के बोईरडीह पंचायत में सेल्समैन राशत वितरण में मनमानी कर रहे हैं। यहां ग्रामीणों को 6 महीने से राशन नहीं मिला रहा...दर-दर भटक रहे ग्रामीण बिना खाना खाए अपना जीवन-यापन कैसे कर रहे हैं। यह किसी को नहीं पता, हर गरीब तक अनाज पहुंचाने के लिए सरकार ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना तैयार की है। इसके बावजूद हितग्राही को उसका लाभ नहीं मिल रहा है।
हितग्राहियों के सामने मरने की नौबत...
बोईरडीह सेवा सहकारी समिति के सेल्समैन और सरपंच ईश्वर पटेल के होते हुए गरीबों को उनका राशन नहीं दिया जा रहा। इस मामले कि कई बार गांव के पंचायत सहित ग्रामीणों ने शिकायत दर्ज करवाई है। लेकिन शिकायत करने के बाद भी कार्रवाई नहीं की जा रही। इसके चलते सेल्समैन के हौसले बुलंद हैं और हितग्राहियों के सामने मरने की नौबत आ गई है। इस मसले परएसडीएम मोनिका वर्मा ने जांच के आदेश दिए हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS