दादी श्यामबती के जज्बे को नमन : 95 साल की उम्र में दिखाया 25 जैसा हौसला, 3 किमी. पैदल चलकर पहुंचीं बूस्टर डोज़ लगवाने

दादी श्यामबती के जज्बे को नमन : 95 साल की उम्र में दिखाया 25 जैसा हौसला, 3 किमी. पैदल चलकर पहुंचीं बूस्टर डोज़ लगवाने
X
छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में एक 95 वर्षीय दादी की सोच और उनके हौसले की तरीफ हो रही है। बताया जा रहा है कि दादी 3 किमी. पैदल चलकर टीका लगवाने वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचीं। जहां उन्हें बूस्टर डोज़ लगाया गया है... पढ़िए पूरी खबर...

बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में एक 95 वर्षीय दादी की सोच और उनके हौसले की तरीफ हो रही है। बताया जा रहा है कि दादी 3 किमी. पैदल चलकर टीका लगवाने वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचीं। जहां उन्हें बूस्टर डोज़ लगाया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक, एक 95 वर्षीय दादी 3 किमी पैदल चलकर टीका लगवाने वैक्सीनेशन सेंटर पहुंची हैं। बालोद जिले के ग्राम बघमरा की निवासी 95 वर्षीया श्यामबती कोविड वैक्सीन का बूस्टर डोज़ लगवाने के लिए बालोद जिला मुख्यालय के पुराने टाउन हॉल पहुंचीं। जिसने भी उनके वैक्सीन लगवाने पहुंचने की खबर सुनी उसने दादी के जज्बे की तरीफ की। उनके इस कदम से यह भी पता चलता है कि इस उम्र में भी वो महामारी को लेकर कितनी सतर्क हैं। उनकी सजगता और जागरूकता दूसरी महिलाओं के लिए भी प्रेरणादायक है। दादी के इस जुनून को देखकर हर कोई दंग रह गया है।देखिये वीडियो-


Tags

Next Story