एम्स में कोरोना वैरिएंट की पहचान के लिए अब सैंपल जांच की मिलेगी सुविधा

रायपुर। कोरोना के नए वैरिएंट की पहचान के लिए अब सैंपल ओडिशा भेजने का झंझट खत्म हो गया है। किट की आपूर्ति होने के बाद अब सैंपल की जांच एम्स में ही पूरी होगी। कोरोना के मामले कम हैं, मगर जीनोम सिक्वैंसिंग का आदेश बरकरार होने की वजह से सप्ताह में एक बार सैंपल भेजे जाएंगे। चीन में कोरोना के मामले बढ़ने के बाद केंद्र सरकार द्वारा जब देश में वैरिएंट की पहचान के लिए जीनोम सिक्वैंसिंग का आदेश दिया गया, तब एम्स में टेस्ट किट की समस्या थी, इसकी वजह से सैंपल लेकर उसे जांच के लिए रिपोर्ट आने के तीन दिन बाद ओडिशा के भुवनेश्वर लैब जांच के लिए भेजा गया था।
अन्य राज्यों से भी जांच के लिए वहां सैंपल आने की वजह से जांच में काफी वक्त लगा और अब तक भेजे गए दर्जनभर सैंपल में से पांच की रिपोर्ट ही नहीं मिल पाई है। जरूरत को देखते हुए टेस्ट किट की सप्लाई शीघ्र करने दबाव बनाया गया। अब कोरोना के नए वैरिएंट की जांच एम्स में ही संभव होगी और भेजे गए सैंपल की रिपोर्ट जल्द ही स्वास्थ्य विभाग तक पहुंच जाएगी। इधर सूत्रों के मुताबिक प्रदेश में कोरोना के मामले अभी शून्य जैसी स्थिति में आने लगे हैं। पिछले तीन दिन से यहां नए केस नहीं मिले हैं, इसलिए अब नए केस मिलने पर साप्ताहिक आधार पर रिपोर्ट बनाकर उसे जांच के लिए एम्स भेजा जाएगा। सूत्रों के मुताबिक देश में भी कोरोना के मामले बेहद कम मिल रहे हैं, मगर वैरिएंट की जांच के लिए सैंपल लेने का आदेश अभी शिथिल नहीं किया गया है।
छत्तीसगढ़ में पहला
कोविड नेक्स्ट जनरेशन सिक्वैंसिंग की सुविधा 24 राज्यों के 63 संस्थानों में है, जिसमें छत्तीसगढ़ के लिए एम्स इकलौता संस्थान है। इस सुविधा की शुरुआत कोरोना की तीसरी लहर के दौरान प्रारंभ की गई थी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा इसकी सुविधा रायपुर मेडिकल कालेज में भी प्रारंभ की जानी थी, मगर इस योजना को अब तक आईसीएमआर से हरी झंडी नहीं मिल पाई है।
भुवनेश्वर नहीं भेजने पड़ेंगे सैंपल
जीनोम सिक्वैंसिंग के लिए अब सैंपल नहीं भेजने पड़ेंगे। एम्स से इस टेस्ट की सुविधा शुरू करने की जानकारी मिली है। अभी केस नहीं मिल रहे हैं। आने वाले दिन में केस मिलते हैं तो सैंपल वहां भेजे जाएंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS