दबंगई पर उतरे रेत माफिया : पत्रकारों के वाहनों में तोड़फोड़ कर ट्रैक्टर ले भागे, FIR दर्ज

दबंगई पर उतरे रेत माफिया : पत्रकारों के वाहनों में तोड़फोड़ कर ट्रैक्टर ले भागे, FIR दर्ज
X
रेत माफियों के खिलाफ खनिज विभाग द्वारा भी किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जाती, जिससे रेत माफियों के हौसले बुलंद है। अवैध रेत उत्खनन की शिकायत पर कवरेज के लिए पहुंचे पत्रकारों पर हमला करने से भी बाज नहीं आ रहे हैं। पढ़िए पूरी खबर...

कुलजोत संधु - फरसगांव। छत्तीसगढ़ के कोण्डागांव जिले में रेत माफियाओं के हौसले इतने बुलंद है कि वे पत्रकारों को कव्हरेज करने के दौरान क्षति पहुंचाने में भी पीछे नहीं रहते। रेत माफियों के खिलाफ खनिज विभाग द्वारा भी किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जाती, जिससे रेत माफियों के हौसले बुलंद है। अवैध रेत उत्खनन की शिकायत पर कवरेज के लिए पहुंचे पत्रकारों पर हमला करने से भी बाज नहीं आ रहे हैं।

मामला जिला कोण्डागांव के फरसगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बरकई के समीप भंवरडीग नदी का है, जहां अवैध रेत खनन का कार्य निरंतर जारी है, जिस पर inh 24×7 फरसगांव के संवादाता कुलजोत संधु अन्य पत्रकार भरत भारद्वाज के साथ अवैध रेत उत्खन्न की मिल रही शिकायत पर समाचार कवरेज के लिए निकले थे। उसी दौरान भंवरडीग नदी में ट्रैक्टर द्वारा अवैध रेत खनन का कार्य किया जा रहा था।

ट्रैक्टर चालक ने पत्रकार की बाइक को किया क्षतिग्रस्त

मोटर साइकिल से दोनों पत्रकार फोटो और जानकारी लेने भंवरडीग नदी के नीचे पहुंचते ही अवैध रेत खनन कर रहे ट्रैक्टर क्रमांक सीजी 27 A 1864 के वाहन चालक द्वारा पत्रकारों को देख गाड़ी भगाने का प्रयास करने लगा। इस दौरान ट्रैक्टर के वाहन चालक द्वारा तेज गति व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए रिवर्स करने के दौरान पत्रकार कुलजोत सिंह संधु के वाहन क्रमांक सीजी 27 सीजी B 9961 को क्षतिग्रस्त कर दिया। अवैध रेत खनन करने वाले माफियाओं द्वारा पत्रकारों को नुकसान पहुंचाने की नियत से यह कृत्य किया गया है।

खनिज विभाग नहीं करता कार्रवाई

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रेत के अवैध खनन का कार्य रेत माफियाओं और ठेकेदारों द्वारा करवाया जा रहा है, जिस पर खनिज विभाग द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जाती है, इससे स्पष्ट होता है कि रेत का अवैध खनन कार्य खनिज विभाग के इशारे पर चल रहा है। देखिए वीडियो...

ट्रैक्टर चालक के खिलाफ अपराध दर्ज

रेत माफियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि रेत के अवैध खनन की खबर प्रकाशित करने पहुंचे पत्रकारों को नुकसान पहुंचाने की नियत से यह यह कदम उठाया जा रहा है। पत्रकार कुलजोत संधु द्वारा थाना फरसगांव में ट्रैक्टर क्रमांक CG 27 A 1864 के चालक खिलाफ मामले पर शिकायत भी दर्ज करवाई गई है। पुलिस की जांच के पश्चात ही रेत का अवैध उत्खनन करने वाले रेत माफिया का नाम स्पष्ट हो पायेगा। देखिए वीडियो...







Tags

Next Story