रेत माफिया बेखौफ : बिना अनुमति शिवनाथ नदी से निकाल रहे थे रेत, हरकत में आए दो विभाग, जब्त की मोटर बोट और चैन माउंटेन मशीन

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में स्थित शिवनाथ नदी में हो रहे अवैध रेत उत्खनन के खिलाफ खनिज और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की है। इस दौरान टीम ने मौके से एक मोटर बोट और एक चैन माउंटेन मशीन जब्त किया है।
दरअसल, धमधा में रेत माफिया बेखौफ होकर लगातार शिवनाथ नदी का सीना चीर बालू निकाल रहे हैं। इसकी सूचना मिलने पर गुरुवार को धमधा तहसील के हरदी ग्राम में शिवनाथ नदी में राजस्व और खनिज विभाग ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया। इस दौरान अमले ने मौके से एक चेन माउंटेन मशीन, एक जेसीबी और एक पनडुब्बी (बोट) जब्त किया है।

जब्त मशीन सील
वहीं, मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि, रिसाली के रहने वाले रंजीत पाल की ओर से ये मशीने लाई गई हैं। वह अब तक करीब 1,000 घन फिट रेत निकालकर ले जा चुका है और मौके पर करीब 500 घन फीट रेत रखी हुई है। टीम ने जब्त मशीन को सील कर खनिज अधिकारी को सुपुर्द कर दिया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS