CG Politics: संकल्प शिविर का आयोजन : सीएम नहीं पहुंचे, बैज ने दिलाई कार्यकर्ताओं को शपथ...पढ़िए.. जिला बनाने को लेकर क्या बोले बैज

सोमा शर्मा-नवापारा। छत्तीसगढ़ के राजिम जिले के नवापारा में कांग्रेस ने मिशन 2023 को मद्देनजर रखते हुए संकल्प शिविर का आयोजन किया था। प्रदेश के सीएम भूपेश बघेल(CM Bhupesh Baghel) इस आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि आने वाले थे, लेकिन स्वास्थ्य संबंधी कारणों की वजह से वे इस आयोजन में सम्मिलित नहीं हो सके।
दीपक बैज ने दिलवाई शपथ
सीएम भूपेश बघेल की अनुपस्थिति में प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज(State President Deepak Baij) ने कार्यक्रम की अगुवाई की और लोगों को शपथ भी दिलाई। इस संकल्प शिविर में श्री बैज ने कार्यकर्ताओं से और क्षेत्रीय नेताओं से मुलाकात कर आगे की चुनावी रणनीति को लेकर जोर दिया। इसके साथ उन्होंने लोगों को कांग्रेस की सदस्यता दिला उन्हें शपथ भी दिलाई।
सीएम के सलाहकार विनोद वर्मा सहित कई बड़े नेता रहे उपस्थित
सीएम भूपेश बघेल की अनुपस्थिति में प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, सीएम के सलाहकार राजेश तिवारी, विनोद वर्मा और कृषक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा, क्षेत्रीय विधायक धनेंद्र साहू उपस्थित रहे और संकल्प शिविर(Sankalp Shivir) को संबोधित किया। इन दिग्गज सभी नेताओं के द्वारा बूथ स्तर पर जाकर कार्य करने तथा प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने की बात पर जोर दिया गया, साथ ही सरकार की सभी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने की बात कार्यकर्ताओं से कही गई।
जिला बनाने को लेकर कही बड़ी बात
हमारे संवाददाता ने बातचीत में जब प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज से पूछा कि, क्षेत्र की जनता द्वारा लंबे समय से राजिम-नवापारा को जिला बनाने की मांग की जा रही है, इस पर आपकी क्या प्रतिक्रिया है। अपने जवाब में उन्होंने ने कहा कि, आने वाली सरकार में इस विषय पर गंभीरता से चर्चा कर विचार किया जायेगा। उल्लेखनीय है कि, इस पुरे इलाके में राज्य निर्माण के बाद से ही सरकारों से नवापारा-राजिम को जिला बनाने की मांग की जा रही है। अब देखना काफी दिलचस्प होगा कि,आने वाली पांचवी सरकार में यह मांग पूरी हो पाएगी की नहीं यह एक बड़ा सवाल है।
स्थानीय नेता रहे उपस्थित
इस संकल्प शिविर में प्रदेश कांग्रेस के सचिव प्रवीण साहू, ब्रम्हानंद ठाकुर, युवा मितान क्लब के संयोजक यशवंत साहू, जीत सिंह, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सौरभ शर्मा, महामंत्री राजा चावला, राकेश सोनकर,मंडी अध्यक्ष गोपेश ध्रुव, शिखर चंद बाफना, चंद्रहास साहू,भागवत साहू ,संध्या राव, फागू देवांगन और किशन साहू सहित कई नेता और स्थानीय कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS