सरकार पर बरसे साव : कहा- युवाओं के सपने तोड़कर बेरोजगारी भत्ता बांट रही सरकार, पटवारियों को समर्थन देने पहुंचे...

स्वप्निल गौरखेड़े/रायपुर- भाजपा की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि, राज्य सरकार ने पांच लाख नौकरियां देने के लिए हॉर्डिंग लगाए थे और युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था। लेकिन अब उनके सपनों पर पानी फेरती हुई नजर आ रही है सरकार, जब हमारे विधायक ने विधानसभा में सवाल उठाए, तो सरकार ने होर्डिंग बदल दिए। कांग्रेस के दावे खोखले नजर आने लगे है। क्योंकि रोजगार के नाम पर युवाओं के साथ अन्याय किया जा रहा है। PSC के घोटाले ने युवाओं के सपनो को तोड़ दिया है। नौजवानों के साथ सरकार अत्याचार कर रही है।
सरकार पटवारियों को दे रही धोखा- साव
पटवारियों की हड़ताल पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि, पटवारी लगातार आंदोलन कर रहे हैं। लेकिन सरकार पटवारियों के साथ बातचीत करने के मूड में नहीं है। बता दें, पटवारी का आम जनता से सीधे सरोकार होता है। लेकिन सरकार ने वादाखिलाफी पटवारियों को धोखा दिया है। वहीं भाजपा ने पटवारियों की मांगों का समर्थन किया है। पटवारियों के समर्थन के लिए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष साव नया रायपुर के तूता धरना स्थल पहुंचे हैं। विधायक शिवरतन शर्मा भी उनके साथ धरना स्थल पर पहुंचे। पटवारियों की हड़ताल लगातार 17 दिनों से जारी है।
आदिवासी भाई-बहनों के साथ हुआ अत्याचार- साव
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने बस्तर में होने वाले संभागीय सम्मेलन पर कहा कि, राजनीतिक दल को गतिविधि करने का अधिकार है, कांग्रेस सरकार में साढ़े 4 साल में बस्तर दशा-दिशा बदल दी है। इसलिए आदिवासी भाई-बहन परेशान है और उनके साथ अत्याचार हो रहा है।
एक लाख से अधिक युवाओं को दी सौगात...
राज्य सरकार की बेरोजगारी भत्ता योजना के अंतर्गत प्रदेश के एक लाख से अधिक युवाओं के बैंक खातों में सीएम भूपेश बघेल ने बेरोजगारी भत्ते की दूसरी किश्त जारी कर दी है। पिछली बार बेरोजगारी भत्ते की पहली किश्त 66 हजार 185 युवाओं को 16 करोड़ 54 लाख 62 हजार 500 रुपए की राशि दी गई थी। इस बार 32 करोड़ 35 लाख 25 हजार रुपये की राशि दी गई है। सरकार ने तो बेरोजगार युवओं की सहायता के लिए यह राशि प्रदान की है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS