घोषणा पत्र पर बोले साव : जनता से फीडबैक लेकर बनाया जाएगा भाजपा का मेनिफेस्टो...जल्द होगी घोषणा पत्र समिति की बैठक

रायपुर। जैसे ही दुर्ग सांसद विजय बघेल को भाजपा के चुनाव घोषणा पत्र समिति का प्रमुख बनाया गया, वैसे ही सीएम भूपेश बघेल ने कहा था कि जिसको भाजपा की आइडियोलॉजी का कुछ नहीं पता, वो क्या घोषणा पत्र बनाएंगे। इसी पर पलटवार करते हुए सांसद विजय बघेल ने कहा था कि, हमारा घोषणा पत्र कांग्रेस की तरह झूठा नहीं होगा। जिस तरह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार सबका साथ और सबका विकास करते हैं। उसी तरह से छत्तीसगढ़ का भी होगा। अब इस पर प्रदेश भाजपाध्यक्ष ने भी बात की है।
उल्लेखनीय है कि, कांग्रेस ने जब घोषणा पत्र बनाया था। उस वक्त जनता की एक-एक बात पर अमल करके और जन-जन तक पहुंचकर मेनिफेस्टो तैयार किया था। इसी तर्ज पर बीजेपी घोषणा पत्र बनाने की तैयारी में है। बीजेपी घोषणा पत्र समिति जल्द बैठक करेंगे और लोगों का फीडबैक लेकर घोषणा पत्र बनाने वाले हैं। इसी कड़ी में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि, घोषणा पत्र समिति की बैठक जल्द होगी, बैठक में जनता के लिए योजना और रचना बनाई जाएगी। लोगों और संगठनों से फीडबैक लेकर तैयार किया जाएगा घोषणा पत्र, प्रदेश भर के लोगों का सुझाव हम अपने कार्य को पूरा करेंगे।
युवा अब सीएम की नहीं सुनने वाले
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट मुलाकात के जरिए युवा संवाद करने वाले हैं। छत्तीसगढ़ के पांचों संभाग में युवाओं से सीएम के बातचीत करने का प्रोग्राम बन रहा है। युवाओं के हर एक सवाल का मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जबाव देंगे। इसी पर तंज कसते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि, भेंट मुलाकात का कार्यक्रम...हेट मुलाकात बनकर रह गया। PSC घोटाला कर युवाओं को धोखा दिया गया है। इसलिए आक्रोशित युवाओं ने सरकार को उखाड़ फेंकने का फैसला ले लिया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS