नेत्रों से दिव्यांग लेकिन कंठ पर विराजी हैं सरस्वती : नन्ही बैगा आदिवासी बच्ची के गाने का वीडियो हुआ वायरल... सुनिए आप भी...

नेत्रों से दिव्यांग लेकिन कंठ पर विराजी हैं सरस्वती : नन्ही बैगा आदिवासी बच्ची के गाने का वीडियो हुआ वायरल... सुनिए आप भी...
X
बेहद पिछड़े इलाके में रहने वाली महज 12 साल की यह बैगा आदिवासी बच्ची जब गाती है तो लोगों के कदम बरबस ही ठिठक जाते हैं। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में छत्तीसगढ़ का राजगीत गाती इस बच्ची का वीडियो इन दिनों वायरल है...

पेंड्रा। वह आंखों से दिव्यांग है, लेकिन उसके कंड पर सरस्वती का वास है। बेहद पिछड़े इलाके में रहने वाली महज 12 साल की यह बैगा आदिवासी बच्ची जब गाती है तो लोगों के कदम बरबस ही ठिठक जाते हैं। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में छत्तीसगढ़ का राजगीत गाती इस बच्ची का वीडियो इन दिनों वायरल है।


उल्लेखनीय है कि गौरेला ब्लाक के वनांचल ग्राम साल्हेघोरी के मिडिल स्कूल ऊपरपारा में 7वीं कक्षा में पढ़ने वाली विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा छात्रा है। लड़की बचपन से ही नेत्रों से दिव्यांग होने के कारण देख नहीं सकती, लेकिन उसे गाने का बचपन से ही शौक है। जिस गांव में छात्रा रहती है, यह पूरा इलाका पिछड़ा हुआ है, जहां सबसे ज्यादा बैगा परिवार ही रहते हैं। गरीबी के कारण और स्वास्थ्य संबंधित जानकारी के अभाव में लड़की के माता-पिता उसके आंखों का इलाज नहीं करा पाये। अगर राज्य सरकार और जिला प्रशासन द्वारा इस छात्रा को विशेष प्रोत्साहन दिया जाए तो दिव्यांग छात्रा को एक नई रोशनी मिल सकती है।


Tags

Next Story