मूणत के धरने में पहुंची सरोज पांडेय : दिया समर्थन, कहा-आज दान का पर्व छेरछेरा है... सरकार धरना खत्म कराने पहल करे...

मूणत के धरने में पहुंची सरोज पांडेय : दिया समर्थन, कहा-आज दान का पर्व छेरछेरा है... सरकार धरना खत्म कराने पहल करे...
X
राजधानी रायपुर के जीई रोड स्थित एजुकेशन हब में चौपाटी के निर्माण के विरोध में पिछले दो दिनों से भाजपा कार्यकर्ता धरने पर बैठे हैं। आज तीसरे दिन राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय समर्थन देने पहुंचीं। पढ़िए ये खबर ....

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के जीई रोड स्थित एजुकेशन हब में चौपाटी निर्माण के विरोध में अनिश्चितकालीन धरना जारी है। पूर्व मंत्री और प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता राजेश मूणत के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं के अनिश्चितकालीन धरने का आज तीसरा दिन है। आपको बता दें कि आज इस प्रदर्शन को समर्थन देने राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय पहुंची। भाजपा सूत्रों के मुताबिक आज ही पूर्व मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह भी मूणत और भाजपाइयों के धरने को समर्थन देने के लिए पहुंचने वाले हैं।

पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने आरोप लगाया है कि मास्टर प्लान के नियमों के खिलाफ यहां पर चौपाटी का निर्माण हो रहा है। इस वजह से ही पिछले दो दिनों से भाजपा यहां धरना दे रही है। धरना स्थल पर पहुंची राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय ने बयान दिया है कि प्रदेश में छेरछेरा पर्व महादान का पर्व है। इस महादान के पर्व पर सरकार से अपेक्षा है कि धरने को खत्म करने की दिशा में आगे बढ़े और चौपाटी को एजुकेशन हब से हटाने का ऐलान कर धरना खत्म कराने की पहल करे।

Tags

Next Story