CG Politics : सरोज पांडे बोलीं- लाखों लोगों को पीएम आवास से वंचित रखने के बाद प्रदेश सरकार को अब मकान की याद क्यों आ रही है

CG Politics : सरोज पांडे बोलीं- लाखों लोगों को पीएम आवास से वंचित रखने के बाद प्रदेश सरकार को अब मकान की याद क्यों आ रही है
X
राहुल गांधी मोहब्बत की दुकान में नफरत का सामान बेच रहे हैं और उनकी कांग्रेस पार्टी घोटाले के ऊपर घोटाले करती जा रही है। छत्तीसगढ़ कांग्रेस आज एआईसीसी का एटीएम बन चुकी है। पढ़िए पूरी खबर...

स्वप्निल गौरखेड़े-रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय(MP Saroj Pandey) ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। पत्रकारों से चर्चा करते हुए सुश्री पांडेय ने राज्य सरकार और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर जमकर निशाना साधा।


सांसद सरोज पांडेय ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, प्रदेश सरकार अब जाकर मुख्यमंत्री आवास योजना की शुरुआत कर रही है, लेकिन सीएम भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के 16 लाख लोगों को पीएम आवास क्यों नहीं दिया था। उनके मंत्री टीएस सिंहदेव इस पूरे मामले में पंचायत विभाग से इस्तीफा तक दे दिया था। अब जाकर सरकार को प्रदेश में मुख्यमंत्री आवास योजना की शुरुआत करने की जरूरत क्यों पड़ रही है।

प्रधानमंत्री आवास को लेकर सरकार को घेरा

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के दौरे पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि, राहुल गांधी आज महज खानापूर्ति करने आए हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना(Pradhan Mantri Awas Yojana) में प्रधानमंत्री का नाम होने मात्र से राज्य सरकार ने अपना अंशदान नहीं दिया था। राज्यांश नहीं देकर कांग्रेस की सरकार ने बड़ा पाप किया है। कांग्रेस सरकार पीएम आवास की राशि अब देकर लोगों को भ्रमित करने की कोशिश रही है।

मोहब्बत की दुकान में नफरत का सामान बेच रहे हैं राहुल

राहुल गांधी की मोहब्बत की दुकान वाले बयान पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि, राहुल गांधी मोहब्बत की दुकान में नफरत का सामान बेच रहे हैं और उनकी कांग्रेस पार्टी घोटाले के ऊपर घोटाले करती जा रही है। छत्तीसगढ़ कांग्रेस आज एआईसीसी का एटीएम बन चुकी है। राहुल के छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में कांग्रेस चुनाव जीत रही है वाले बयान पर सरोज पांडे कहा कि, चुनाव के नतीजों को लेकर सब कॉन्फिडेंट होते हैं, लेकिन कांग्रेस मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रही है।

दीपक बैज बताएं उनके सीएम झूठ बोलते हैं या डिप्टी सीएम

छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ की योजनाओं को रोकने का काम करती है वाले बयान पर सरोज पांडेय ने पलटवार करते हुए कहा कि, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने कुछ दिनों पूर्व यह स्वीकार किया है कि, पीएम आवास योजना के लिए सरकार ने राज्यांश नहीं दिया था। दीपक बैज बताएं उनके सीएम झूठ बोलते हैं या डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव झूठ बोलते हैं। आपको बता दें कि, बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया था, जहां उन्होंने यह सब कहा है।

Tags

Next Story