सरपंच की हत्या का मामला, तहसीलदार और डायल 112 के आरक्षक पर कार्रवाई

मालखरौदा: जिले में भुतहा गांव के सरपंच की रविवार को दिनदहाड़े पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद आक्रोशित स्वजन, ग्रामीणों ने बीरभांठा चौक के पास सक्ती-छपोरा मार्ग पर सरपंच का शव रखकर चक्काजाम कर दिया। स्वजन और ग्रामीण पिछले 27 घंटे से 50 लाख मुआवजा, तहसीलदार, पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई और आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क पर शव रखकर चक्काजाम किए। आखिरकार सोमवार की शाम 5 बजे के करीब जिला प्रशासन द्वारा तहसीलदार को हटाने, पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच करने की कार्रवाई की गई तथा स्वजन को 2 लाख रूपए तत्काल सहायता राशि दिए जाने और मुआवजा के लिए शासन को प्रस्ताव भेजे जाने व आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई के आश्वासन पर चक्काजाम समाप्त हुआ।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS