CG News: सरपंच के पति ने सचिव के साथ की मारपीट...चेक जारी करने का बना रहा था दबाव, नहीं करने पर की पिटाई

CG News: सरपंच के पति ने सचिव के साथ की मारपीट...चेक जारी करने का बना रहा था दबाव, नहीं करने पर की पिटाई
X
सचिव सोनधर नेताम ने बातचीत में बताया कि, वह प्रतिदिन दिन की तरह ग्राम पंचायत भवन के कार्यालय में काम कर रहा था, इसी बीच सरपंच का पति सुकालू राम पोटाई कार्यालय आया और गाली गलौच कर उससे मारपीट शुरू कर दी। पढ़िए पूरी खबर.....

कोंडागांव। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले के फरसगांव ग्राम झाकरी में सचिव के साथ सरपंच के पति द्वारा मारपीट का मामला सामने आया है। जिसकी शिकायत सचिव ने थाने में दर्ज कराई है। सचिव सोनधर नेताम ने बातचीत में बताया कि, वह प्रतिदिन दिन की तरह ग्राम पंचायत भवन के कार्यालय में काम कर रहा था, इसी बीच सरपंच का पति सुकालू राम पोटाई कार्यालय आया और गाली गलौच कर उससे मारपीट शुरू कर दी। मारपीट के बाद सचिव पंचायत भवन के बहार निकल गए, लेकिन तब भी सरपंच का पति नहीं मान और उसने सचिव के साथ बाहर में भी मारपीट की। जिसकी शिकायत सचिव द्वारा उरंदाबेडा थाने में दर्ज करायी गई है।

घटना की जानकारी देते हुए कोंडागांव सचिव संघ जिलाध्यक्ष मोहन भारद्वाज ने बताया कि, कुछ दिनों पूर्व सरपंच के पति सुकालू राम पोटाई के द्वारा गांव के सड़क में मुरुम डालने का काम कराया गया था. काम का बिना मूल्यांकन किये ही सचिव पर चेक जारी करने के लिए जोर दिया जा रहा था। जब सचिव द्वारा बिना मूल्यांकन के बिल व चेक काटने से मना कर दिया गया। नाराज होकर उसने ने सचिव के साथ मारपीट शुरू कर दी। सचिव के द्वारा उरन्दाबेड़ा थाने और एसडीओपी कार्यालय फरसगांव आवेदन दिया गया है और कार्यवाही की मांग की गई है।


Tags

Next Story