सर्व आदिवासी समाज ने निकाली रैली : 12 सूत्रीय मांगों को लेकर कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन, दो हफ्ते में मांग पूरा नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी

सर्व आदिवासी समाज ने निकाली रैली : 12 सूत्रीय मांगों को लेकर कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन, दो हफ्ते में मांग पूरा नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी
X
सर्व आदिवासी समाज ने आज भव्य रैली निकाल अपनी 12 सूत्रीय मांगों को लेकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में समाज की ओर से लिखा गया है पढ़िए पूरी खबर...

दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के कटेकल्याण में सर्व आदिवासी समाज ने गुरुवार को भव्य रैली निकाल अपनी 12 सूत्रीय मांगों को लेकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में समाज की ओर से लिखा गया है कि कटेकल्याण विकास खण्ड में क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर समय-समय पर कलेक्टर को समाज लेटर के माध्यम से हो या व्यक्तिगत रूप से अवगत किया जाता है, लेकिन समस्याएं जस की तस बनी हुई। इन समस्याओं को लेकर शासन-प्रशासन गंभीर नहीं है। इसलिए सर्व आदिवासी समाज ब्लॉक इकाई कटेकल्याण ने सर्व सहमति से यह निर्णय लिया कि एक दिवसीय रैली प्रदर्शन के माध्यम से कटेकल्याण तहसीलदार विजय कोठारी को कलेक्टर के नाम ब्लॉक स्तरीय समस्याओं को लेकर हम ज्ञापन सौंप रहे हैं। अपनी 12 सूत्रीय मांगों को लेकर ब्लाक के सभी 26 ग्राम पंचायत के ग्रामीण बड़ी संख्या में पैदल कटेकल्याण पहुंचे। यहां दन्तेवश्वरी मंदिर से तहसील कार्यलय तक रैली निकली। उसके बाद ग्रामीणों ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा।

इन मांगों को लेकर निकाली गई रैली

1. एकलव्य विद्यालय जो वर्तमान में जांवगा में संचालित किया जा रहा उसे वापस कटेकल्याण ब्लाक लाया जाए।

2. ब्लॉक में संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं को सर्व सुविधा उपलब्ध किया जाए और शिक्षक विहीन शालाओं में शिक्षक उपलब्ध किया जाए।

3. पेसा नियम 2022 के अनुपालन में ग्राम सभाओं से प्राप्त आवेदनों का तत्काल निराकरण किया जाए।

4. छत्तीसगढ ़शासन की भेंट मुलाकात कार्यक्रम कटेकल्याण में मुख्यमंत्री की घोषणाओं को अमल में लाया जाए।

5. डीएव्ही स्कूल के लिए निर्माणित भवनों में सर्व सुविधा उपलब्ध कर स्कूल संचालन प्रारंभ किया जाए।

6. कटेकल्याण मुख्यालय में संचालित एक मात्र पेट्रोल पम्प को सूचारु रूप संचालन किया जाए।

7. ब्लॉक स्तरीय अधिकारी/कर्मचारियों को ब्लॉक मुख्यालय में निवास के लिए अनिवार्य किया जाए।

8. ब्लॉक के समस्त हाई और हायर सेकण्डरी स्कूलों को स्वामी आत्मानन्द में परिवर्तन ना किया जाए।

9. नक्सल उन्मूलन के नाम पर फर्जी मुठभेड़ बंद हो, सरकार की ओर से जेल बंदियों की रिहाई की घोषणा को जल्द पूरा हो।

10 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटेकल्याण में एमबीबीएस महिला और पुरुष डॉक्टरों की नियुक्ति की जाए।

11. बाढ़ पीड़तों को तत्काल मुवाज़ा दिया जाए।

12. बेरोजगारों को रोजगार दिया जाए, अतिथि शिक्षक को नियमित किया जाए।

हाई स्कूल मैदान में हुई सभा

रैली में भुसारास, दूधिरास, मोखपाल, बड़ेगुडरा, तेलंम, टेटम, सुरनार, लखापाल, धनिकरका, महाराकरका, चिकपाल, परचेली, कटेकल्याण, गीदम, गुडसे, तुमकपाल जैसे गांवों से सैकड़ों लोग रैली के बाद हाईस्कूल में हुए सभा में शामिल हुए। यहां आदिवासी समाज के नेताओं ने ग्रामीणों को संबोधित किया।

मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी

आदिवासी समाज के इस रैली में भीमसेन मंडावी, जीतेन्द्र सोरी, तुलसी, छन्नू, सहित अन्य आदिवासी समाज के लोगों ने कहा कि कटेकल्याण में मुख्यमंत्री की ओर से घोषणा की गई थी कि अस्पताल भवन के मरमत, सब स्टेशन, स्टेट बैंक, एटीएम, फोर जी नेटवर्क की सुविधा इन घोषणाओं पर अभी तक काम नहीं हुआ है। आदिवासी समाज के लोगों ने कहा कि दो हफ्ते में मांग पूरी नहीं होने की स्थित में कलेक्टर कार्यलय के सामने उग्र आंदोलन किया जाएगा। देखिए वीडियो-


Tags

Next Story