सर्व हिन्दू समाज ने किया चक्काजाम : आदिवासी एकता परिषद के कार्यक्रम पर बवाल, आमने-सामने आए दोनो पक्ष... प्रशासन भी हुआ हलाकान

अनिल उपाध्याय-सीतापुर। छत्तीसगढ़ के सीतापुर में प्रशासन की अनुमति बिना राष्ट्रीय आदिवासी एकता परिषद ने लालबहादुर शास्त्री स्टेडियम द्वारा आयोजित कार्यक्रम का सर्व हिंदू समाज ने जमकर विरोध किया है। विरोध प्रदर्शन के दौरान कार्यक्रम स्थल के पास दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए थे। इससे टकराव की स्थित निर्मित हो गई थी। घंटो चक्काजाम और विरोध प्रदर्शन के बाद माहौल बिगड़ता देख प्रशासन और पुलिस ने मिलकर कार्यक्रम बंद कराया, तब जाकर मामला शांत हुआ।
दरअसल राष्ट्रीय आदिवासी एकता परिषद ने 12 नवंबर को लालबहादुर शास्त्री स्टेडियम में एक दिवसीय आदिवासी मूलनिवासी महासम्मेलन का आयोजन किया था। इस आयोजन में ब्राम्हण समाज को बदनाम करने की नीयत से की गई टिप्पणी को लेकर ब्राम्हण समाज और सर्व हिंदू समाज ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। साथ ही कार्यक्रम रद्द करने की मांग की थी।
वहीं, प्रशासन ने मामले की गंभीरता समझते हुए स्टेडियम में कार्यक्रम की अनुमति देने से मना कर दिया था। इसके बाद भी राष्ट्रीय आदिवासी एकता परिषद ने पुलिस और प्रशासन को ठेंगा दिखाते हुए, 12 नवंबर को लालबहादुर शास्त्री स्टेडियम में कार्यक्रम का आयोजन किया। इसे देख सर्व हिंदू समाज सड़क पर उतर आया और रेस्ट हाउस के पास चक्काजाम कर दिया। चक्काजाम के बाद भी प्रशासन ने कार्यक्रम को बंद नहीं कराया। इससे आहत सर्व हिंदू समाज रैली की शक्ल में कार्यकम स्थल जा पहुंचा। साथ ही कार्यक्रम बंद कराने को लेकर जमकर नारेबाजी भी की।
कड़ी मशक्कत के बाद कार्यक्रम को कराया गया बंद
विरोध प्रदर्शन के दौरान दोनो पक्ष आमने-सामने आ गए थे। इससे टकराव की स्थिति निर्मित हो गई थी। इस दौरान पुलिस और प्रशासन बिल्कुल असहाय नजर आ रहे थे। स्टेडियम के पास घंटों चक्काजाम और विरोध प्रदर्शन के बीच एडिशनल एसपी विवेक शुक्ला मौके पर पहुंचे। यहां उन्होंने टकराव की स्थिति को देखते हुए, दोनों पक्षो को काफी समझाने की कोशिश की गई लेकिन, दोनों पक्ष मानने को राजी नही थे। इस बीच मामले की गंभीरता देख पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंच गई। आखिरकार सर्व हिंदू समाज के भारी दबाव और घंटों मशक्कत के बाद प्रशासन और पुलिस ने कार्यक्रम को बंद कराया। तब कहीं जाकर सर्व हिंदू समाज मानी और मामला शांत हुआ।
सर्व हिन्दू समाज सहित भाजपा नेता ने सौंपा ज्ञापन
राष्ट्रीय आदिवासी एकता परिषद द्वारा आयोजित कार्यक्रम के दौरान भाजपा नेता आलोक दुबे भी पहुंचे हुए थे। कार्यक्रम बंद होने के बाद भी सर्व हिंदू समाज के साथ आलोक दुबे थाने पहुंचे। यहां उन्होंने बिना अनुमति के कार्यक्रम का आयोजन करने वालों पर अपराध दर्ज करने के लिए एसपी को ज्ञापन सौंपा।
आयोजन समिति पर होगी कार्रवाई
इस मामले में पुलिस ने बताया कि बिना अनुमति के कार्यक्रम किया गया है। जो नियम के विरुद्ध है। बिना अनुमति के कार्यक्रम करने वालों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। देखें वीडियो...
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS