Sawan Somwar : सावन का सातवां सोमवार और नाग पंचमी आज, बड़ी संख्या में मंदिर पहुंच रहे शिवभक्त

Sawan Somwar : सावन का सातवां सोमवार और नाग पंचमी आज, बड़ी संख्या में मंदिर पहुंच रहे शिवभक्त
X
सावन (savan) माह भगवान शिव (lord shiva) को समर्पित है। इस दौरान शिवभक्त (shiva devotees) सोमवार व्रत रखकर भगवान शंकर (lord shankar) और माता पार्वती (lord parvati) की पूजा करते हैं। आज का दिन इसलिए भी बेहद खास है क्योंकि, आज सावन का सातवां सोमवार (seventh somvar), नाग पंचमी (naag panchami) और शुभ योग (shubh yog) एक साथ बना है। पढ़िए पूरी खबर...

रायपुर। हिन्दू धर्म (hindu dharm) में सावन माह का बड़ा महत्व है। सावन माह भगवान शिव (lord shiva) को समर्पित है। इस दौरान शिवभक्त (shiva devotees) सोमवार व्रत रखकर भगवान शंकर (lord shankar)और माता पार्वती (godess parvati) की पूजा करते हैं। आज सावन माह का सातवां सोमवार (seventh monday) है। आज का दिन इसलिए भी बेहद खास है क्योंकि, आज सावन का सातवां सोमवार (seventh monday), नाग पंचमी (naag panchami) और शुभ योग (shubh yog) एक साथ बना है। सुबह से ही मंदिरों में भक्तों का तांता लगा हुआ है।

बता दें कि, पूरे 24 वर्षों बाद यह दुर्लभ संयोग बना है। आज भगवान शिव (lord shibva) जी की पूजा का महत्व काफी अधिक बढ़ गया है। मान्यता है कि, नाग पंचमी के दिन नाग देवता और भगवान शंकर की पूजा करने से जीवन के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं। आज शिवभक्त (shiva devotees) बड़ी तादाद में मंदिर पहुंचे हैं। सुबह से ही जल, दूध-दही और शहद से भगवान शंकर का जलाभिषेक किया जा रहा है। भक्तों का कहना है कि, आज के दिन विधि-विधान से पूजा करने पर भगवान शंकर (lord shankar) प्रसन्न होते हैं और सारी मनोकामनाएं पूरी होती हैं।

Tags

Next Story