Sawan Somwar : पार्थिव शिवलिंग का किया रुद्राभिषेक, निकाली जाएगी शोभायात्रा...बनारस की शिव झांकी नर्तक दल होगा शामिल...

यशवंत गंजीर/कुरुद- सावन महीने के (Sawan Somwar) अंतिम और आठवें सोमवार को पुरानी मंडी परिसर कुरूद में सुबह 10 बजे से पार्थिव शिवलिंग का रुद्राभिषेक किया गया। इसके बाद दोपहर 1 बजे से पार्थिव शिवलिंग का विसर्जन करने के लिए कांशी विश्वनाथ के अघोरी झांकी बनारस की नर्तक दल के साथ निकाली जाएगी।
बता दें, बोल बम (Bol Bam) सेवा समिति के संरक्षक अजय चन्द्राकर के विशेष सहयोग से शिवभक्तों ने पूजन के लिए पार्थिव शिवलिंग का सामूहिक रूद्राभिषेक कार्यक्रम त्र्यंबकेश्वर से पधारे पंडितों के द्वारा सावन मास के प्रत्येक सोमवार को किया जा रहा है। जिसका समापन 28 अगस्त को यानी आज होगा। समिति के अध्यक्ष भानू चंद्राकर ने बताया कि, बीते सात सोमवार की तरह इस सोमवार भी श्रद्धालुओं को सम्मान दिया जाएगा। किसी को भी घर लेकर नही आना है। आज का रुद्राभिषेक सुबह 10 बजे से हो गया है और दोपहर 1 बजे तक खत्म हो जायेगा। वहीं शाम 4 बजे जलेश्वर महादेव, चंडी मंदिर परिसर से होते हुए महानदी मेघा घाट में विसर्जित होगी। इस दौरान बनारस के आघोरी शिव झांकी नर्तक दल विशेष आकर्षण रहेगा। इस अवसर पर शिवभक्तों और बोलबम कांवरियों के लिए भोग भंडारा की भी व्यवस्था की जाएगी।

© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS