प्रमोशन के बाद पोस्टिंग में घोटाला : एक्शन में सरकार... 2 हजार से ज्यादा शिक्षकों की पोस्टिंग रद्द, 11 अफसर भी चढ़ चुके हैं घोटाले की भेंट

प्रमोशन के बाद पोस्टिंग में घोटाला : एक्शन में सरकार... 2 हजार से ज्यादा शिक्षकों की पोस्टिंग रद्द, 11 अफसर भी चढ़ चुके हैं घोटाले की भेंट
X
प्रदेश में शिक्षकों की पोस्टिंग और प्रमोशन के लिए पैसे लेकर उनकी मनचाही जगह नियुक्ति का खुलासा हुआ था। जिसमें कई अधिकारियों की मिलीभगत की बात भी सामने आई थी। पढ़िए पूरी खबर...

रायपुर। शिक्षकों की पदोन्नति के बाद पोस्टिंग (posting) को लेकर उजागर हुए घोटाले के बाद छत्तीसगढ़ सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। स्कूल शिक्षा विभाग (School Education Department)ने 2 हजार से ज्यादा शिक्षकों (teachers)की पोस्टिंग निरस्त कर दी है। सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री के अनुमोदन के बाद विभाग ने यह फैसला लिया है। प्रदेश में शिक्षकों की पोस्टिंग और प्रमोशन (posting and promotion)के लिए पैसे लेकर उनकी मनचाही जगह नियुक्ति का खुलासा हुआ था। जिसमें कई अधिकारियों की मिलीभगत की बात भी सामने आई थी।

खुलासे के मुताबिक, तय सिस्टम को दरकिनार कर अधिकारियों ने अपनी ही नई व्यवस्था बना ली थी, जिसके बाद अब सरकार इस मामले में कड़ी कार्रवाई करते हुए 2 हजार से ज्यादा ट्रांसफर-पोस्टिंग को निरस्त कर दिया है। इससे पहले प्रदेश के 11 अफसरों को भी इस मामले में निलंबित किया जा चुका है।

कानूनी गुंजाइश खत्म करने की कोशिश

विभागीय सूत्रों के मुताबिक, शासन की ओर से पोस्टिंग को निरस्त करने के लिए 7 पेज का ऐसा आदेश तैयार किया गया है कि, शिक्षकों को कानूनी राहत की गुंजाइश नहीं के बराबर होगी। आदेश में पूरा विवरण लिखा है कि किस तरह अधिकार न होने और ट्रांसफर प्रतिबंधित होने के बाद भी जॉइंट डायरेक्टरों ने ट्रांसफर किए। इसमें पांचों कमिश्ररों की जांच का हवाला दिया है, जिसमें सभी ने भ्रष्टाचार की पुष्टि की है। विभाग ने शिक्षकों से कहा है कि 10 दिन के भीतर पूर्व पोस्टिंग वाले स्कूलों में ज्वाइन करें, वरना उनका प्रमोशन निरस्त कर दिया जाएगा।

11 अफसर हो चुके हैं सस्पेंड

इससे पहले पोस्टिंग घोटाले राज्य सरकार ने एक्शन लेते हुए पहले 11 अधिकारियों को सस्पेंड किया है। इनमें के कुमार-तत्कालीन संयुक्त संचालक (शिक्षा) रायपुर, सीएस ध्रुव, जिला शिक्षा अधिकारी बलौदाबाजार-भाटापारा, सहायक संचालक डीएस ध्रुव- संभागीय शिक्षा कार्यालय रायपुर, सहायक संचालक शैल सिन्हा, सहायक संचालक उषा किरण खलखो समेत कई अधिकारी शामिल हैं। इसके बाद रायपुर संभाग के अलावा सरगुजा संभाग के हेमंत उपाध्याय- प्रभारी संयुक्त संचालक सरगुजा को भी निलंबित किया गया है और फिर गरियाबंद के प्रभारी डीईओ डीएस चौहान को भी ट्रांसफर पोस्टिंग घोटाले में सस्पेंड किया गया।

Tags

Next Story