वंदेभारत ट्रेन का शेड्यूल जारी : AC-II के बराबर है किराया : चेयरकार में 1077 और एग्जीक्यूटिव क्लास के लिए देने होंगे 2045 रु, प्रधानमंत्री दिखाएंगे हरी झंडी

बिलासपुर। दक्षिण पूर्वी मध्य रेलवे नागपुर से बिलासपुर के बीच देश में सबसे तेज चलने वाली वंदे भारत ट्रेन के लिए रेलवे ने शेड्यूल जारी कर दिया है। इसका शुभारंभ 11 दिसम्बर को नागपुर रेलवे स्टेशन से होगा, जहां बिलासपुर पहुंचने पर रेलवे उत्सव मनायेगा। रेलवे ने इसकी तैयारी लगभग पूरी कर ली है। इसका नियमित परिचालन 12 दिसम्बर से होगा। रेलवे ने ट्रेन को राजनांदगांव में भी स्टॉपेज दिया है।
वंदेभारत ट्रेन की बुकिंग भी आज शनिवार से शुरू हो गई है। बिलासपुर से नागपुर के लिए चेयरकार का किराया AC-II के बराबर 1077 रुपए तय किया है। इसी तरह एग्जीयूटिव क्लास के लिए 2045 रुपए टिकट है। 11 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नागपुर रेलवे स्टेशन से ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसी दिन शाम को ट्रेन के बिलासपुर पहुंचने पर स्वागत में रेलवे भी उत्सव की तैयारी में जुटा है।
रेलवे के अनुसार इस उत्सव के लिए ग्रुप डांस के साथ ही कत्थक, कुचीपुड़ी, भरतनाट्यम, बीहू नृत्य जैसे रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी। रेलवे ने आयोजन में शामिल होने के लिए भाजपा और कांग्रेस नेताओं को आमंत्रण भेजा है।
बिलासपुर से नागपुर तक चलने वाली वंदेभारत ट्रेन की बुकिंग के साथ किराया सूची भी जारी की गई है। IRCTC ने चेयरकार और एग्जीक्यूटिव क्लास के लिए अलग-अलग किराया तय किया है, जो सामान्य ट्रेनों से चार गुना अधिक किराया है। ट्रेन में चेयरकार का बिलासपुर से नागपुर का किराया AC II के बराबर 1070 रुपए तय किया है। वहीं एग्जीक्यूटिव क्लास में बिलासपुर से नागपुर तक सफर तय करने के 2045 रुपए है। इसी तरह वंदेभारत ट्रेन में बिलासपुर से रायपुर तक चेयरकार के लिए 470 और एग्जीक्यूटिव क्लास के लिए 905 रुपए किराया तय किया गया है। यात्रियों को बिलासपुर से दुर्ग के लिए 635 और 1155, बिलासपुर से राजनांदगांव के लिए 690 और 1265, बिलासपुर से गोंदिया के लिए 865 और 1620 रुपए देने होंगे।
शुक्रवार को नागपुर के लिए रवाना हुई
जोनल स्टेशन बिलासपुर में कोचिंग डिपो से तैयार होकर वंदे भारत ट्रेन शुक्रवार को नागपुर के लिए रवाना की गई। इससे पहले बुधवार देर रात ट्रेन बिलासपुर रेलवे स्टेशन पहुंची थी। कोचिंग डिपो में रेलवे के अफसरों ने ट्रेन का परीक्षण किया। इस दौरान रेलवे के मैकेनिकल, इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों के साथ ही जोन महाप्रबंधक, डीआरएम सहित अन्य अधिकारियों ने ट्रेन का बारीकी से परीक्षण किया।
पथराव से टूटा शीशा
रेलवे को एक्सप्रेस ट्रेन के 2 कोच के डिब्बों की खिड़कियों के शीशे टूटे मिले हैं। चेन्नई से बिलासपुर आने के दौरान ट्रेन में कहीं पथराव किया गया होगा। रेलवे के अनुसार 11वें और 12वें नंबर के कोच पर पथराव किया गया था। ट्रेन पहुंचने पर गुरुवार को परीक्षण के दौरान रेलवे के अफसरों को इसकी जानकारी हुई।
ट्रेन का नंबर जारी, नियमित परिचालन 12 से
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का नियमित परिचालन 12 दिसंबर से शुरू होगा। ट्रेन का शुभारंभ करने के लिए अधिकारिक कार्यक्रम जारी होने के साथ रेलवे ने टाइम-टेबल भी जारी कर दिया है। इस ट्रेन का नंबर 20825/20826 है और आज से इसकी बुकिंग भी शुरू हो गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS