ट्रेलर और स्कूल बस में आमने-सामने हुई जोरदार भिड़ंत : देखिए भीषण टक्कर का LIVE वीडियो

अमित गुप्ता-रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में स्कूल बस और ट्रेलर के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में 22 स्कूली छात्र घायल हो गए। वहीं बस चालक कई घंटों तक स्टेयरिंग में ही फंसा रहा। इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। मामला घरघोड़ा थाना क्षेत्र का है।
बच्चों को घर छोड़ने जा रही थी बस
मिली जानकारी के अनुसार, यह हादसा कंचनपुर बरघाट गांव के पास हुआ हैं। जहां बुधवार को रोज की तरह सेंटान्स इंग्लिश मिडियम स्कूल की बस छात्र - छात्रों को घर छोड़ने जा रही थी तभी ट्रेलर और बस के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी खतरनाक था कि दोनों ही वाहनों के परखच्चे उड़ गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। इस हादसे के बाद से ही ट्रेलर चालक फरार हो गया था। जिसका पीछा करते हुए पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है।
ड्राइवर घंटों तक स्टेयरिंग में फंसा रहा
बताया जा रहा है कि, बस में 30 बच्चे सवार थे जिनमें से 22 बच्चों को चोटें आई हैं। गनीमत रही कि, किसी बच्चे को गंभीर चोट नहीं आई है। लेकिन स्कूल बस का ड्राइवर कई घंटे तक स्टीयरिंग में ही फंसा रहा। बताया जा रहा है कि, जिस जगह यह हादसा हुआ वहां से कुछ दूरी पर कोयला खदान भी है। जिसके चलते 24 घंटे यहां भारी वाहनों की आवाजाही लगी रहती है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS