बच्‍चों से भरी स्कूल वैन पलटी : ड्राइवर सहित 12 बच्चे घायल जिनमें से 5 की हालत गंभीर

बच्‍चों से भरी स्कूल वैन पलटी : ड्राइवर सहित 12 बच्चे घायल जिनमें से 5 की हालत गंभीर
X
स्कूल से लौट रहे बच्चों से भरी वैन पलट गई। इसमें ड्राइवर सहित 12 बच्चे घायल हो गए। जिसमें 5 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। पढ़िए पूरी खबर...

सक्ती। छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में स्‍कूल से लौट रहे बच्चों से भरी वैन पलट गई। इसमें ड्राइवर सहित 12 बच्चे घायल हो गए। जिसमें 5 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद आस-पास के लोगों ने इसकी जानकारी परिजन और पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे । आस-पास के लोगों ने सभी घायलों को अस्पताल में भिजवाया है। जहां सभी घायलों का इलाज चला रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार , भाटा गांव में स्थित सनसाइन हिंदी एंड इंग्लिश मीडियम स्कूल के बच्चे स्कूल खत्म होने के बाद दोपहर करीब डेढ़ बजे के आस-पास स्कूल से लौट रहे थे। बच्चे अभी वैन में सवार होकर परसा गांव के पेट्रोल पंप के पास पहुंचे थे। उसी दौरान बच्चों से भरी वैन पलट गई । इसमें ड्राइवर सहित 12 बच्चे घायल हो गए। जिसमें 5 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद आस-पास के लोगों ने इसकी जानकारी परिजन और पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे । आस-पास के लोगों ने सभी घायलों को अस्पताल में भिजवाया । जहां सभी घायलों का इलाज चला रहा है। बताया जा रहा है कि वैन में ड्राइवर के अलावा 15 बच्चे सवार थे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Tags

Next Story