school vandalism: दास्तान ए स्वामी आत्मानंद विद्यालय : बच्चे तोड़ रहे फाल सीलिंग... दे रहे उसको श्रद्धांजलि... बोले-आए दिन गिरता है सिर पर

school vandalism: दास्तान ए स्वामी आत्मानंद विद्यालय : बच्चे तोड़ रहे फाल सीलिंग... दे रहे उसको श्रद्धांजलि... बोले-आए दिन गिरता है सिर पर
X
इस घटना का वीडियो जमकर इंस्टाग्राम जैसे अन्य सोशल मिडिया प्लैटफॉर्म्स में जमकर वायरल हो रहा है। पढ़िए पूरी खबर.....

घनश्याम सोनी-बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में तोड़फोड़ का मामला सामने आया है। इस पुरे घटनाक्रम का एक वीडियो निकलकर सामने आया है, जिसमे साफ-साफ देखा जा सकता है कि, बच्चे स्कूल में तोड़फोड़ कर सीलिंग बाहर फेंक रहे है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, वायरल वीडियो स्वामी आत्मानंद स्कूल का है। जिसमे स्कूली बच्चे सीलिंग तोड़ते दिखाई दे रहे है। इस घटना का वीडियो जमकर इंस्टाग्राम जैसे अन्य सोशल मिडिया प्लैटफॉर्म्स में जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो की जब जांच की गयी तो पता चला की यह बलरामपुर जिले में स्थित स्वामी आत्मानंद स्कूल का है। वीडियो में बच्चे मलबे को श्रद्धांजलि देते भी दिखाई दे रहे हैं।

बच्चों ने कहा प्राचार्य दे दी अनुमति

इस पुरे मामले को लेकर जब बच्चों से जब बातचीत की गयी तो उन्होंने बताया कि, हमने प्राचार्य से अनुमति लेकर यह तोड़फोड़ की है। सीलिंग का तार अक्सर टूटकर हमारे सर पर गिर जाता था। जिसके बाद हम प्राचार्य के पास पहुंचे और इसे तोड़कर फेंक दिया। फिलहाल मामले को लेकर किसी प्रकार की जांच खबर नहीं आयी है।

Tags

Next Story