Schools : 2 साल में बंद हुए आत्मानंद के करीब चल रहे 26 निजी स्कूल लिखा- हम हिंदी माध्यम, बच्चों को चाहिए इंग्लिश मीडियम

रायपुर। 'हमारी संस्था हिंदी माध्यम (Hindi medium) है। नए बच्चे अंग्रेजी माध्यम में प्रवेश कर लेते हैं, इसलिए हमारे पास छात्र नहीं हैं। छात्रों (students)की कमी और आर्थिक समस्या के कारण हम स्कूल (schools)बंद कर रहे हैं।' ये एक खत का हिस्सा है, जो निजी 2 स्कूल द्वारा जिला शिक्षा कार्यालय (District Education Office)को शाला बंद करने का कारण बताते हुए लिखा गया है। ये केवल एक स्कूल की कहानी नहीं है। रायपुर जिले में 26 स्कूल शैक्षणिक सत्र 2022-23 तथा 2023-24 के दौरान बंद हुए हैं। इन स्कूलों में से 90 फीसदी स्कूल शासकीय इंग्लिश माध्यम आत्मानंद विद्यालय (School Government English Medium Atmanand Vidyalaya) के नजदीक स्थित हैं। ये सभी छोटे से मंझोले स्तर के स्कूल हैं, जहां पहले से ही कम बच्चे थे।
शाला के करीब ही आत्मानंद विद्यालय खुल जाने के कारण यहां प्रवेश लेने वाले छात्रों की संख्या और कम हो गई। छात्र संख्या कम होने कारण यहां शिक्षकों को वेतन दे पाना मुश्किल हो गया। जहां छात्र संख्या अपेक्षाकृत अधिक थी, वो विद्यालय भी विशेष मुनाफे में नहीं रहे और उन्होंने संस्था बंद करने के लिए आवेदन दे दिया। हालांकि बड़े और प्रतिष्ठित निजी विद्यालयों में आत्मानंद स्कूल खुल जाने का विशेष असर नहीं दिखा है।
कोरोनाकाल से संकट में
बंद होने वाले कई स्कूल किराए के भवन में संचालित थे। कुछ की कक्षाएं एक-दो कमरे में लग रही थी। कोरोनाकाल से ही ना सिर्फ रायपुर बल्कि प्रदेश के सभी छोटे स्तर के निजी स्कूल आर्थिक संकट का सामना कर रहे थे। इसके बाद आत्मानंद विद्यालयों की संख्या में बढ़ोत्तरी ने उनकी समस्याएं और अधिक बढ़ा दी है। बंद होने वाले स्कूलों में 10 फीसदी ऐसे भी हैं, जिन्होंने दूसरे कारण दिए हैं। इनमें राजमार्ग के लिए स्कूल भूमि का अधिग्रहण हो जाना, केवल आरटीई छात्रों का ही शेष रह जाना जैसे कारण शामिल हैं।
इन स्कूलों में ताला
2023 : शालीमार कान्वेंट स्कूल कोटा, भामाशाह उमावि टिकरापारा, विवेकानंद शिशु मंदिर आरंग, अनुराह मेमोरियल स्कूल नरहदा, मोंटफोर्ट स्कूल अभनपुर, श्री रावतपुरा सरकार इंटरनेशनल स्कूल धनेली तथा स्वामी विवेकानंद कन्या उमावि खरोरा।
2022 : सरस्वती ज्ञान मंदिर चंगोराभाठा, लिटिल स्टार हाईस्कूल कुशालपुर, सुंदरम विद्यालय टिकरापारा, भारतीय संस्कृति उमावि शंकर नगर, एसजीएम पब्लिक स्कूल शंकर नगर तथा कचना ब्रांच, सरस्वती शिशु मंदिर अभनपुर बस्ती, सृष्टि विद्यालय सरोरा, गीतांजली स्कूल सूर्यानगर, बेबीलॉन स्कूल कटोरातालाब, चाणक्य एजूकेशन अकेडमी चंगोराभाठा, न्यू माउंटेशरी इंग्लिश स्कूल कांदूल, न्यू आर्यन पब्लिक स्कूल लालपुर, प्रियदर्शनी वीएम स्कूल समता कालोनी, ज्ञानेश्वर विद्यालय संतोष नगर, कारडिनल पब्लिक स्कूल सुंदर नगर, शिव विद्या मंदिर कुशालपुर तथा प्रगति पब्लिक स्कूल कोलार ।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS