छत्तीसगढ़ के स्कूलों में अब हर रोज होगा भजन, बच्चों को गांधी जी के 2 प्रिय भजन सुना कर अहिंसा के रास्ते पर चलने की सीख देने को नयी योजना लागू

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य के बच्चों को गांधीजी के विचारों से संस्कारित करने के लिए उनके दो प्रिय भजनों रघुपति राघव राजा राम और वैष्णव जन तो तेने कहिए भजन का नियमित गायन छत्तीसगढ़ के सभी स्कूलों में कराए जाने का फैसला लिया है। इस सोच के पीछे सीएम बघेल की मंशा है कि राज्य के बच्चों में सामाजिक एकता और समरसता की भावना को मजबूत किया जा सके, और बच्चे गांधी जी के आदर्शों पर चलकर अपने अंदर अहिंसा भावना को प्रबल बना सकें, अभाव ग्रस्त, पीड़ितों, दीन-दुखियों की पीड़ा को महसूस कर उनकी हर संभव सहायता करे।
कांग्रेस ने सीएम के फैसले को ऐतिहासिक फैसला बताते हुए इसका स्वागत किया है। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि मुख्यमंत्री के इस निर्णय से आने वाली पीढ़ी आध्यात्मिक रूप से बापू से और उनके आदर्शों से नजदीक से जुड़ पाएग। बच्चे बापू के सत्य अहिंसा और शांति और सद्भाव के गांधी जी मार्ग पर चलने को प्रेरित होंगे।
एक तरफ कांग्रेस का कहना है कि सामाजिक-राजनैतिक परिवेश में गांधी जी के प्रिय भजनों की प्रासंगिकता और बढ़ गई है, आज आवश्यकता इस बात है कि इन भजनों की मूल भावना को आत्मसात करते हुए उन्हें जीवन में अपनाया जाए जिससे राष्ट्रीय एकता और सामाजिक सौहार्द्र बना रहे। वहीं भाजपा ने छत्तीसगढ़ के स्कूलों में गांधी जी के भजनों के गायन पर चुटकी ली है, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि सिर्फ स्कूलों में गांधी जी के भजन व राम नाम की धुन गाने से काम नहीं चलेगा, बल्कि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में आपसी लड़ाई-झगड़े और सरकारी अधिकारियों के साथ जो गाली-गलौज व मारपीट की जा रही है, उनको सद्बुद्धि देने के लिए सभी कांग्रेस कार्यालयों में भी इन भजनों का गायन होना चाहिए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS