विज्ञान एंव प्रौद्योगिकी में ड्रोन पर हुई कार्यशाला

छत्तीसगढ़ रीजनल साइंस सेंटर रायपुर के हरित परिसर में ड्रोन पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। 5 दिवसीय हैंड्स ऑन प्रशिक्षण सह कार्यशाला हुई। कार्यक्रम में स्वामी आत्मानंद शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला अमलीडीह के 9वीं से 12वीं कक्षा के 50 विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यशाला का आयोजन रिसोर्स पर्सन प्रो. डॉ. विजयालक्ष्मी बिरादर, कलिंगा विश्वविद्यालय के मार्गदर्शन में किया गया। साथ ही कार्यक्रम का समापन असेम्बलिंग और फ्लाइंग सेशन के साथ हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन रीजनल साइंस सेंटर के महानिदेशक डॉ. एस. कर्मकार ने किया। साथ ही आगे बेस्ट आउट ऑॅफ वेस्ट एवं एयरो मॉडलिंग पर दो और हैंड्स ऑन कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा।
ये हुए शामिल
परियोजना संचालक डॉ. शिरीष कुमार सिंह, इंजीनियर अमित मेश्राम, वैज्ञानिक अधिकारी प्रज्ञा कदम, क्यूरेटर प्रदीप कुर्रे, वित्त अधिकारी राजेश कुमार परमार, वरुण कुमार मिश्रा, श्रेया मिश्रा, तारिणी वर्मा उपस्थित रहे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS