विधानसभा में हाथापाई : सदन में भिड़े चंद्राकर और डहरिया, धक्का-मुक्की के बाद आई हाथापाई की नौबत

विधानसभा में हाथापाई : सदन में भिड़े चंद्राकर और डहरिया, धक्का-मुक्की के बाद आई हाथापाई की नौबत
X
इसी बहस के दौरान तीखी नोक झोंक और कमेंट्स के बीच मंत्री शिव डहरिया ने विपक्ष की ओर आने की चुनौती दी, जिस पर बृजमोहन अग्रवाल ने उत्तेजित होते हुए कहा- आ जाओ इधर, आ जाओ... इसी बीच मंत्री शिव डहरिया और विधायक अजय चंद्राकर के बीच अप्रिय स्थिति निर्मित हुई। पढ़िए पूरी खबर...

रायपु़र। छत्तीसगढ़ विधानसभा का विशेष सत्र आज सचमुच विशेष साबित हो गया। सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच नोक-झोंक आज हाथापाई में तब्दील हो गई। सदन में ही मंत्री शिव डहरिया और पूर्व मंत्री कुरूद विधायक अजय चंद्रकार के बीच धक्कामुक्की के बाद नौबत हाथापाई की आ गई। दो वरिष्ठ सदस्यों के बीच बनी इस स्थिति से उपजी असहजता को टालने के लिए तत्काल सदन की कार्यवाही 10 मिनट तक स्थगित कर दी गई। माना जा रहा है कि छत्तीसगढ़ विधानसभा में ऐसी स्थिति पहली बार निर्मित हुई है।

आरक्षण पर घड़ियाली आंसू बहा रही सरकार

नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा- सुप्रीम कोर्ट में ये मामला है, फिर इस पर सदन में कैसे चर्चा कर सकते हैं। भाजपा विधायकों का तर्क था कि, सरकार जो आरक्षण विधेयक लेकर लाई है वो मगरमच्छी आंसू बहाने के लिए है। सुप्रीम कोर्ट के संवैधानिक पीठ ने आरक्षण को लेकर जो फैसला दिया है उसके खिलाफ नियमों के तहत ऐसे विधेयक लाये जा सकते हैं क्या? हम आरक्षण के विरोधी नहीं, सरकार सौ फीसदी दे, लेकिन संवैधानिक पीठ के फैसले से अलग कैसे? नियम के विरुद्ध विधेयक लाया जा रहा है। लोगों को गुमराह करने, एक चुनाव में वोट लेने के लिए ये विधेयक लाया जा रहा है।

मंत्री ने आरक्षण का विरोध करने के लगाए आरोप

इस पर मंत्री अमरजीत भगत ने कहा- आप लोग आरक्षण के विरोध में बोल रहे हैं। फिर मंत्री शिव डहेरिया ने कहा-आप लोग गलत तथ्य बता रहे हैं। तब संसदीय कार्यमंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा- भाजपा के विधायक चर्चा से क्यों भागना चाहते है? पुराने फैसले बताए जा रहे हैं। तथ्यों के आधार पर चर्चा कर सकते हैं। विधेयक पास भी कर सकते हैं। कुछ राज्यों ने किया है ऐसा। आप आरक्षण के विरोध में इस विधेयक को टालना चाहते हैं। इसके बाद आरक्षण के मसले पर सदन में गरमा गरम बहस हाने लगी। पक्ष-विपक्ष के विधायकों में नोक-झोंक भी हुई। इसी बीच मंत्री अमरजीत भगत और कवासी लखमा सहित सत्ता पक्ष की ओर से नारेबाजी होने लगी।

सदन में सत्तापक्ष की नारेबाजी

आरक्षण विधेयक का विरोध बंद करो... आरक्षण विधेयक पास करो.. तब विधायक धरमजीत सिंह ने सत्ता पक्ष के विधायकों से कहा- आप आरक्षण के ठेकेदार नहीं हैं। इस बीच मंत्री शिव डहरिया ने कहा- आपत्ति कर के आरक्षण का आप विरोध कर रहे हैं।

डहरिया ने दी विपक्ष की ओर आने की चुनौती... फिर

इसी बहस के दौरान तीखी नोक झोंक और कमेंट्स के बीच मंत्री शिव डहरिया ने विपक्ष की ओर आने की चुनौती दी, जिस पर बृजमोहन अग्रवाल ने उत्तेजित होते हुए कहा- आ जाओ इधर, आ जाओ... इसी बीच मंत्री शिव डहरिया और विधायक अजय चंद्राकर के बीच अप्रिय स्थिति निर्मित हुई। फिर सदन में जोरदार हंगामे की वजह से सदन की कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई।

Tags

Next Story