CG News : कवर्धा जिले में एक और फसाद.. जमीन विवाद गहराया, ग्रामीणों के हमले में एसडीओपी और आरक्षक घायल... दो ग्रामीण भी चोटिल

संजय यादव-कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के नरसिंगपुर में एक बार फिर बलवा का मामला सामने है, जहां जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठियां चली और पथराव हुआ है. इस जमीनी विवाद में दोनों पक्ष के 13 लोग घायल हो गए हैं साथ ही पंडरिया एसडीओपी सहित एक पुलिस आरक्षक भी घायल हुआ हैं। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, पंडरिया थाना क्षेत्र के नरसिंगपुर गांव के अंतर्गत गांधी सेवा आश्रम की जमीन को लेकर करीब एक साल से विवाद चल रहा है और एसडीएम कोर्ट में मामले की सुनवाई भी चल रही है। दो दिन पहले भी इसी जमीन की सुनवाई को लेकर दोनों पक्ष के लोगों को एसडीएम कोर्ट में सुनवाई के लिए बुलाया गया था। इस बीच दोनों पक्षों में कहा सुनी हुई और सभी वापस गांव लौट गए। उसी रात को एक जायसवाल परिवार के मकान और मकान में लगे सीसीटीवी में दूसरे पक्ष के लोगों ने पथराव किया और वाहन में तोड़फोड़ की। जिसके बाद पीडित परिवार ने पुलिस में शिकायत की।
पथराव में एसडीओपी और आरक्षक घायल
शनिवार सुबह दोनों पक्ष के बीच विवाद बढ़ गया और पथराव के साथ साथ लाठियां भी चलाई गई मामले को नियंत्रण करने पहुंची पुलिस पर भी आरोपियों ने हमला कर दिया जिससे पंडरिया एसडीओपी पंकज पटेल और एक आरक्षक घायल हो गये। जिसके बाद बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ एसपी अभिषेक पल्लव भी मौके पर पहुंचे और मामले को शांत कराया। वहीं पीड़ित पक्ष के जायसवाल परिवार काफी डरे सहमे हुए हैं और डर के मारे घर से बाहर नही निकल रहें हैं और पुलिस से सुरक्षा की मांग की है। पुलिस मामले को शांत बता रही है लेकिन गांव में माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS