CG Politics : कोयलांचल में सियासी जमीन की तलाश, अमित जोगी कटघोरा से लड़ेंगे विधानसभा का चुनाव

उमेश यादव-कोरबा। छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी के पुत्र अमित जोगी (Amit Jogi)अपने सियासी भविष्य के लिए संघर्ष कर रहे हैं। अमित जोगी ने घोसणा की है कि, वे कोरबा की कटघोरा विधानसभा(Katghora assembly) सीट से चुनाव लड़ेंगे। अमित जोगी के घोसणा के बाद उनके समर्थकों ने प्रचार-प्रसार और जनसंपर्क शुरू कर दिया है।
जनता कांग्रेस जोगी के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी कोरबा जिला की कटघोरा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। अमित जोगी के करीबी सूत्रों ने बताया कि, कटघोरा क्षेत्र को जोगी परिवार के लिए सुरक्षित मानते हुए पार्टी ने यह निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री रहते हुए अजीत जोगी ने कोरबा में 500 मेगावाट की पावर प्लांट स्थापित कराई थी और बालकों के निजीकरण का उन्होंने जमकर विरोध किया था। सरकार जाने के बाद भी अजीत जोगी का कोरबा आना-जाना निरंतर जारी रहा, यहां के तमाम लोगों से जोगी परिवार की नजदीकी और सतत संपर्क को जोगी परिवार(Jogi family) के लिए लाभकारी मानते हुए अमित जोगी को कटघोरा सामान्य सीट से चुनाव लड़ने की सलाह दी गई है। सूत्रों ने बताया कि, अमित जोगी कटघोरा से चुनाव लड़ने के लिए अपना मन बना चुके हैं, उनके समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनके पक्ष में चुनावी माहौल बनाना शुरू कर दिया है।
कटघोरा में होगा त्रिकोणीय मुकाबला
गौरतलब है कि, जोगी परिवार की जाति को लेकर न्यायालय(court) द्वारा दिए गए निर्णय से स्पष्ट हो गया है कि यह परिवार अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित किसी भी सीट से चुनाव नहीं लड़ सकता है। यही कारण है कि, सामान्य सीट से चुनाव लड़ने की मंशा से कटघोरा का चयन किया गया है। कटघोरा में कांग्रेस ने वर्तमान विधायक पुरुषोत्तम कंवर को दोबारा टिकट देखकर अपना प्रत्याशी बनाया हैं। भाजपा ने पिछड़े वर्ग के कार्यकर्ता पर दाव खेला है। अमित जोगी के समर्थकों को लगता है कि, कांग्रेस प्रत्याशी के द्वारा 5 वर्ष किये गए कार्यों और उनके व्यवहार का आकलन क्षेत्र के मतदाता करेंगे। आकलन है कि, प्रेमचंद पटेल से क्षेत्र की जनता अभी पूर्णता वाकिफ नहीं है, जिसका लाभ उठाने की नीयत से अमित जोगी कटघोरा से चुनाव लड़ने का मन बनाया हैं। पुरुषोत्तम कंवर ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है, प्रेमचंद पटेल भी तैयारी कर रहे हैं। अमित जोगी यदि पूरी ताकत के साथ कटघोरा आ जाते हैं तो इसमें संदेह नहीं है कि कटघोरा में संघर्ष त्रिकोणीय हो जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS