छत्तीसगढ़ : महिला ने एसईसीएल अफसर का कॉलर पकड़ा, विधायक भी मौके पर मौजूद

कोरबा। ग्राम सिंघाली में जमीन धंसने का मामला तूल पकड़ चुका है। घटना के बाद ग्रामीण काफी आक्रोशित नजर आ रहे हैं। इसी मामले में हो-हल्ला के एक महिला ने एसईसीएल अधिकारी का कॉलर पकड़ लिया। कटघोरा विधायक और एसईसीएल अधिकारी मामले के पटाक्षेप के लिए बातचीत कर रहे थे, इसी दौरान यह वाकया हो गया।
एसईसीएल की ढेलवाडीह भूमिगत कोल परियोजना प्रभावित गांव सिंघाली में भू-धंसान का मामला लंबा खिंचता जा रहा है। इस घटना को लेकर गांव के ग्रामीण काफी आक्रोशित हैं। ग्रामीणों ने एसईसीएल पर मुनाफा कमाने के लिए लोगों की जान को दांव पर लगाने का गंभीर आरोप लगाया है।
भू-धंसान के बाद कटघोरा विधायक पुरषोत्तम कंवर मौके पर पहुंचे, जिनके बुलावे पर एसईसीएल के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। समस्या को लेकर विचार विमर्श चल ही रहा था, कि इस बीच ऐसा वाकया हो जिसकी किसी ने कल्पना नहीं की थी। चर्चा के दौरान आक्रोशित एक ग्रामीण महिला ने सब एरिया मैनेजर का कॉलर पकड़ लिया।
ग्रामीणों का कहना है कि इससे पूर्व भी भू-धंसान की घटना हो चुकी है लेकिन समस्याओं के समाधान को लेकर प्रबंधन का रवैया नकारात्मक है। प्रबंधन के अधिकारी उनसे बात तक करने को राजी नहीं होते। हालांकि इस मामले में अब तक एसईसीएल का पक्ष आना बाकी है।
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS