Bemetara Kand: जिले में पांचवें दिन भी धारा 144 लागू, सोशल मीडिया में फैलाई अफवाह तो होगी कार्रवाई...लोगों के बीच दहशत का माहौल

Bemetara Kand: जिले में पांचवें दिन भी धारा 144 लागू, सोशल मीडिया में फैलाई अफवाह तो होगी कार्रवाई...लोगों के बीच दहशत का माहौल
X
बिरनपुर कांड की आग बुझने का नाम नहीं ले रही, जिले में पांचवे दिन भी धारा 144 लागू है...पढ़े पूरी खबर

बेमेतरा। बिरनपुर गांव में दो पक्षों के बीच झड़प की घटना अब भी शांत होती हुई नजर नहीं आ रही, इस मामले को लेकर पांच दिन पूरे हो गए है, लेकिन जगह-जगह विरोध प्रदर्शन और घरों को आग के हवाले करने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा, इसी बीच बेमेतरा जिले में पांचवें दिन भी तनाव की स्थिति बनी हुई है। बिरनपुर से 15 किलोमीटिर पहले साजा में भारी संख्या मे पुलिस बल तैनात किए गए है। जिले में शांती बनाए रखने की वजह से धारा 144 लागू है। ऐसे में लोग घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे और काफी दिक्कतों का सामना कर रहे है। इसके साथ ही बिरनपुर गांव में अनजान व्यक्ति के आने पर रोक लगा दी गई है। पूरे जिले में धरना प्रदर्शन और भीड़ इक्कठा करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इतना ही नहीं अगर कोई व्यक्ति इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाह फैलता है उसपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

सांप्रदायिक झड़प के बाद दो लोगों की मिली थी लाश

बिरनपुर गांव के कोरवाई गांव के खेत से मंगलवार को दो लोगों की संदिग्ध हालत में लाश मिली थी। 22 साल के साहू लड़के की मौत हो जाना, जिसके बाद संदिग्ध स्थिति में लाशें मिलना, इस तरह की हिंसा यह सवाल खड़ा करती है कि आखिर एक के बाद एक मौत का राज क्या है? अहम बात यह है कि पुलिस ने गांव के लोगों से बाहर निकलने से मना किया था। लेकिन 55 साल का रहीम और उसका 35 साल का बेटा ईदुल मोहम्मद बकरी चराने जंगल की तरफ चले गए थे। इसी जंगल में दोनों की हत्या कर दी गई।

दो समुदायों के बीच हुआ था झगड़ा

दो समुदायों के बीच जमकर बवाल मचा था। विवाद इतना गहराया की एक दूसरे पर लाठी डंडे बरसाए गए थे। इसमें एक 22 साल के युवक की मौत हो गई। इसके बाद पूरे इलाके में तनाव बढ़ गया है। वहीं कुछ लोगों ने बेमेतरा पुलिस की गाड़ी में आग लगा दी थी। जिसके बाद 11 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया था। पुलिस की मौजूदगी में भी एक समुदाय ने दूसरे समुदाय हमला बोला था। हालत बिगड़ने पर साजा एसडीएम ने इस इलाके में धारा 144 लागू कर दी थी। तब से लेकर अब तक हालात गंभीर बने हुए है।

Tags

Next Story