देखिए पुलिस कैसे अपनी पीठ थपथपा रही है: घायल चोर को पकड़कर प्रेस कांफ्रेंस ले डाली, चोरी के माल समेत घायल पड़ा था चोर

देखिए पुलिस कैसे अपनी पीठ थपथपा रही है: घायल चोर को पकड़कर प्रेस कांफ्रेंस ले डाली, चोरी के माल समेत घायल पड़ा था चोर
X
चोर ने कोयला व्यापारी के घर में घुस कर 5 लाख 80 हजार नगद व सोने-चांदी के जेवर समेत 9 लाख रुपए का माल चोरी कर लिया था। बगल वाले सूने मकान की छत पर से होते हुए भागने की फ़िराक में था। लेकिन उसे भागने का मौका ही नहीं मिल रहा था। पढ़िए बदकिस्मत चोर की पूरी कहानी..

बिलासपुर। बिलासपुर शहर में रामा वर्ल्ड कॉलोनी में रहने वाले कोयला व्यापारी के घर में घुसकर एक चोर 5 लाख 80 हजार व सोने-चांदी के जेवर समेत 9 लाख रुपए का माल चोरी कर लिया। जब कोयला व्यापारी की नींद खुली, तब बेडरूम का दरवाजा व आलमारी खुली देखकर उसे चोरी की आशंका हुई और उसने तुरंत पुलिस को बुला लिया। इस दौरान बाजू में सूने मकान से भागते समय युवक छत से कूद गया। आवाज सुनकर पुलिस पहुंची, तब चोरी करने आया युवक घायल पड़ा मिला। उसके पास बैग में नकदी व जेवर रखे थे। जिसे जब्त कर पुलिस ने घायल चोर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।

सिरगिट्टी क्षेत्र के रामा वर्ल्ड में रहने वाले विवेक गोयल कोयला व्यापारी हैं। शुक्रवार की रात वे अपने परिवार के साथ घर में सो रहे थे। रात करीब 3 बजे अचानक उनकी नींद खुल गई। इस दौरान बेडरूम का दरवाजा खुला दिखा और आलमारी का दरवाजा व लॉकर भी खुले मिले। उन्हें चोरी की आशंका हुई तब उन्होंने आलमारी के पास जाकर देखा। कमरे में सामान बिखरे पड़े थे और 5 लाख 80 हजार रुपए, सोने-चांदी के जेवर भी गायब मिले। विवेक ने तत्काल इस घटना की सूचना सिरगिट्टी पुलिस को दी। खबर मिलते ही कुछ ही देर में पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई।

पुलिस व्यापारी के घर की जांच कर रही थी और आसपास तलाशी ले रही थी, तभी व्यापारी के मकान के बाजू में स्थित सूने मकान की छत से एक युवक भागते दिखा। अचानक कुछ गिरने की आवाज आई। जिसे सुनकर पुलिसकर्मी व व्यापारी वहां पहुंच गए। युवक उठ नहीं पा रहा था और घायल पड़ा था। पुलिस ने उससे जेवर व नगदी बरामद किया और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। व्यापारी की रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है।

पुलिस ने युवक से पूछताछ की, तब पता चला कि 19 वर्षीय राहुल गंधर्व बेलहगना चौकी क्षेत्र के खोंगसरा का रहने वाला है। वर्तमान में तिफरा स्थित अलका परिसर में रहता है। पुलिस की पूछताछ में उसने शहर में पहले भी कई जगहों पर चोरी करना स्वीकारा है। फिलहाल, वह अस्पताल में भर्ती है और पुलिस उससे ज्यादा पूछताछ नहीं कर पाई है। TI फैजूल शाह ने बताया कि पूछताछ में आरोपी युवक ने बताया कि रामा वर्ल्ड एक महंगी व बड़ी कॉलोनी है, जहां से वह बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए आया था। चोरी करने के बाद वह दूसरे राज्य भागने के फिराक में था। लेकिन, गिर कर घायल होने के बाद उसकी मंसूबों पर पानी फिर गया।

Tags

Next Story