Video में देखिए ऋचा जोगी के भाई ऋषभ की पूरी बातचीत, कहा- न मैसेज आया, न नोटिस मिला

Video में देखिए ऋचा जोगी के भाई ऋषभ की पूरी बातचीत, कहा- न मैसेज आया, न नोटिस मिला
X
ऋषभ ने कहा कि 12 अक्टूबर को अन्य दस्तावेज की मांग समिति ने की है। देखिए वीडियो-

मुंगेली। ऋचा जोगी के जाति प्रमाण पत्र मामले में ऋचा के भाई ऋषभ अपने वकील के साथ मुंगेली पहुंचकर जिला सत्यापन समिति के समक्ष पेश हुए। सत्यापन समिति के साथ बातचीत हुई। ऋचा जोगी की तरफ से भाई ऋषभ साधु ने समिति को दस्तावेज सौंपा है। जिला सत्यापन समिति दस्तावेजों की जांच कर रही है। समिति निर्णय लेकर मामले पर फैसला देगी। ऋषभ ने कहा कि 12 अक्टूबर को अन्य दस्तावेज की मांग समिति ने की है। उन्होंने कहा, मीडिया के माध्यम से जानकारी मिलने के बाद जवाब देने आया हूं। जरूरी दस्तावेज समिति को मैंने सौंप दिया है। वीडियो में देखिए पूरी बातचीत-



Tags

Next Story