बच्ची की हालत देख अफसर ने बढ़ाया मदद का हाथ, इलाज के लिए पिता ने बेचा जमीन-जायदाद

बच्ची की हालत देख अफसर ने बढ़ाया मदद का हाथ, इलाज के लिए पिता ने बेचा जमीन-जायदाद
X
आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता 50 हजार रूपये नगद दिया और दूसरे भी मदद कर सकें इसलिए पिता का बैंक अकाउंट सोशल मीडिया पर कर दिया वायरल। पढ़िए पूरी खबर-

अंबिकापुर। जिले में 12 साल की बच्ची तीन माह पहले एक हादसे में गंभीर रूप से चोटिल हो गई, जिसका इलाज आज भी जारी है। इसकी जानकारी आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता को मिलने पर उन्होंने पीड़ित बच्ची के परिवार के लिए मदद का हाथ बढ़ाया और बच्ची के पिता का बैंक अकाउंट सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिससे और भी लोग उनकी मदद कर सके।

दरअसल अवैध शराब के कारोबार पर अंकुश लगाने लखनपुर तहसील के ग्राम बेलदगी में कार्रवाई के लिए टीम के साथ पहुंचे थे। इस दौरान आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता कोप्ता चला कि 12 साल की कंचन प्रेशर मशीन की चपेट में आ गई थी। इस दौरान मशीन में उसका बाल मशीन में फंस गया और सिर्फ का पिछला हिस्सा बाल के साथ उखड़ गया। बच्ची का रायपुर के अस्पताल में दो बार ऑपरेशन हो चुका है, उन्हें एक बार फिर रायपुर ऑपरेशन के लिए जाना है। बच्ची के इलाज के लिए उसके परिजनों ने अपने जमीन-जायदाद सब बेच दिया।

बताया जा रहा है कि हादसा होने के बाद कोई भी बच्ची को अस्पताल ले जाने की हिम्मत नहीं कर पा रहा था। उसे देख लोग बेहोश हो गए, घायल होते हुए भी बच्ची ने खुद हिम्मत बनाए रखा और अपनी बहन के साथ हॉस्पिटल पहुंची थी। जहां से उसे रायपुर रेफर किया गया था।

बच्ची के परिजनों ने बताया इलाज में अब तक 8 लाख रूपये से अधिक खर्च हो चुका है, जिसमें बच्ची के परिजनों के जमीन जायदाद तक बिक चुके हैं वहीं बच्ची के मदद के लिए छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री ने बच्ची के परिजनों को इलाज के लिए 10 लाख की सहायता राशि दी।

बच्ची की हालत को देखते हुए आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता ने 50 हजार रूपये नगद दिया और बच्ची की मदद के लिए उसके पिता का बैंक अकाउंट सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिससे और भी लोग उनकी मदद कर सके।

बच्ची के पिता के बैंक खाते की जानकारी:-

RAMESH SHIKARI

AC.NO.- 3484668929

IFSC CODE- Cbin0281685

Branch- Central bank lakhimpur

Distt.- Saraguja, chhattisgarh

Mobile no. 6267388229

Tags

Next Story