गली में अनूठे जानवर को देखकर गांव में मची खलबली : वन अमले ने पहुंचकर बताया खतरनाक नहीं है जानवर... तब ग्रामीणों ने ली राहत की सांस...

दीपक मित्तल-बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के पर्रेगुड़ा गांव में दुर्लभ प्रजाति का जानवर पैंगोलिन मिला है। इससे गांव में अफरातफरी मच गई। इसके बाद ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना वन विभाग की टीम को दी। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने पैंगोलिन का रेस्क्यू किया।
दरअसल, यह घटना मंगलवार सुबह लगभग 6:00 से 7:00 बजे के बीच की है। जब पर्रेगुड़ा गांव में अचानक एक अजीब तरह का दिखने वाला जानवर दिखा। कुछ ही समय बाद उस जानवर को देखने के लिए वहां पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। उस जानवर को देखने के बाद किसी ने वन विभाग की टीम को इस बात की जानकारी दी।
पैंगोलिन का किया गया रेस्क्यू
जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और उस दुर्लभ प्रजाति के जानवर की पहचान पैंगोलिन के रूप में की। जिसके बाद वन विभाग की टीम ने पैंगोलिन का रेस्क्यू कर उसे सुरक्षित स्थान पर लेकर गए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS