गोदाम से 41.60 क्विंटल अवैध धान जब्त : बिचौलिए और कोचियों में हड़कंप, अमानक धान लाने वाले किसानों का टोकन निरस्त

गोदाम से 41.60 क्विंटल अवैध धान जब्त : बिचौलिए और कोचियों में हड़कंप, अमानक धान लाने वाले किसानों का टोकन निरस्त
X
जिला खाद्य अधिकारी की टीम ने धान के बिचौलिए बंसल ट्रेडर्स विशाल अग्रवाल के गोदाम में दबिश देकर 41 क्विंटल 60 किलो, स्कन्ध पंजी के अतिरिक्त स्टॉक मिला। इसकी पूछताछ करने पर धान मंडी सम्बन्धी कोई भी रसीद सौदा पत्रक नहीं मिलने पर मंडी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए जब्ती की कार्यवाही की गई है। पढ़िए पूरी खबर...

देवराज दीपक/बरमकेला-सरिया। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में अवैध धान को खपाने से रोकने लगातार मालवाहक वाहनों की जांच और दस्तावेज परीक्षण किया जा रहा है। इसी क्रम में 41.60 क्विंटल अवैध धान परिवहन पर कार्यवाही करते हुए जब्त किया गया। दरअसल, जिले के बरमकेला ब्लॉक के गोबरसिंहा गाँव में जिला खाद्य अधिकारी की टीम ने धान के बिचौलिए बंसल ट्रेडर्स विशाल अग्रवाल के गोदाम में दबिश देकर 104 बोरी धान (वजन 41 क्विंटल 60 किलो), स्कन्ध पंजी के अतिरिक्त स्टॉक मिला। इसकी पूछताछ करने पर धान मंडी सम्बन्धी कोई भी रसीद सौदा पत्रक नहीं मिलने पर मंडी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए जब्ती की कार्यवाही की गई है। इससे बिचौलिए और कोचियों में हड़कंप मचा हुआ है। जिला प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए बरमकेला के गोबरसिंहा गांव में जिला खाद्य अधिकारी चित्राकांत ध्रुव की टीम ने अवैध धान बिचौलिए पर कार्यवाही की बोहनी कर लिया है। अब और देखना होगा कि अंचल के कोचीए और बिचौलिए के धंधा पर कितनी जल्दी अंकुश लग पाएगा। यह जिला प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती है।

अवैध धान कारोबारी और बिचौलिए सक्रिय

उल्लेखनीय है कि, बरमकेला ब्लॉक ओडिशा सीमावर्ती होने के कारण धान की अवैध कारोबारी और बिचौलिए काफी सक्रिय हैं। ओडिशा से धान परिवहन कर बरमकेला ब्लॉक में खपाने की तैयारी में जुटे हुए हैं। इसके चलते जिला प्रशासन ने सभी सीमावर्ती मार्ग पर चेक पोस्ट लगाकर कर्मचारियों को ड्यूटी में तैनात कर दिया है। इसके बावजूद बिचौलिए समितियों में धान की खेप खपाने का मौका तलाश रहे हैं। वहीं जिला खाद्य अधिकारी ध्रुव ने बताया कि जिले के कनकबीरा धान उपार्जन केन्द्र बोहराबहाल में तीन किसानों का शासन की ओर से निर्धारित मानक से अधिक नमी और धान में मिट्टी का अधिक मात्रा पाये जाने के कारण अमानक धान को साफ-सफाई और सुखाने के लिए निर्देशित कर टोकन निरस्त कर धान वापस कर दिया है।

Tags

Next Story