Selected candidates list : SI, सूबेदार और प्लाटून कमांडर के लिए चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी

Selected candidates list : SI, सूबेदार और प्लाटून कमांडर के लिए चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी
X
एसआई, सूबेदार और प्लाटून कमांडर भर्ती के शारीरिक दक्षता परीक्षा के बाद पात्र अभ्यर्थियों की सूची घोषित कर दी गई है। पढ़िए पूरी खबर...

रायपुर। छत्तीसगढ़ में एसआई (SI), सूबेदार (Subedar) और प्लाटून कमांडर (Platoon Commander) भर्ती के शारीरिक दक्षता परीक्षा (physical efficiency test) के बाद पात्र अभ्यर्थियों (eligible candidates) की सूची घोषित कर दी गई है। साक्षात्कार (interview) के लिए 1378 अभ्यर्थी पात्र पाए गए हैं। चयनित उम्मीदवार (selected candidates) की सूची जारी कर दी गई है।

बता दें कि, शारीरिक दक्षता परीक्षा ((physical efficiency test) में कुल 4390 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इन अभ्यर्थियों में से कुल 1378 अभ्यर्थी साक्षात्कार के लिए चयनित हुए हैं। बताया जा रहा है कि, चयनित छात्रों का साक्षात्कार दिनांक 17.08.2023 से रायपुर में आयोजित किया जाएगा। साक्षात्कार ((interview) के लिए प्रवेश-पत्र दिनांक 10.08. 2023 के बाद पुलिस मुख्यालय (Police Headquarters) की वेबसाइट www.cgpolice.gov.in से डाउनलोड किया जा सकेगा। साक्षात्कार में उपस्थित होने का दिनांक, समय, स्थान और अन्य जानकारी प्रवेश पत्र (Admit card) में ही दिया जाएगा। देखिए लिस्ट...


Tags

Next Story