CG Sports: अंडर-23 और सीनियर्स क्रिकेट टीम का चयन....धमतरी जिला क्रिकेट संघ की मेहनत से तैयार हुआ शानदार ग्राउंड.. तैयार हो रहे अच्छे स्तर के खिलाड़ी

CG Sports: अंडर-23 और सीनियर्स क्रिकेट टीम का चयन....धमतरी जिला क्रिकेट संघ की मेहनत से तैयार हुआ शानदार ग्राउंड.. तैयार हो रहे अच्छे स्तर के खिलाड़ी
X
चयन प्रक्रिया में क्षेत्र के लगभग 65 खिलाडियों ने भाग लिया। खिलाडियों की उनकी विशेषज्ञता अनुरूप बेंटिग, बॉलिंग और विकेट कीपिंग को परखा गया। अंडर-23 एवं सीनियर्स क्रिकेट टीम के लिए 20-20 खिलाडियों का चयन किया गया। इनके अलावा 5- 5 खिलाडियों को रिजर्व खिलाडी के रूप में चयन किया गया। पढ़िए पूरी खबर...

धमतरी। छत्तीसगढ स्टेट क्रिकेट संघ के तय कार्यक्रम के मुताबिक धमतरी जिला क्रिकेट संघ (Dhamtari District Cricket Association) ने 17 सितंबर को पीजी कालेज क्रिकेट स्टेडियम में धमतरी जिला अंडर-23 और सीनियर्स क्रिकेट टीम की चयन प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।


जिला क्रिकेट संघ धमतरी के सचिव अजय बाबर ने बताया कि, टीमों के चयन की प्रक्रिया सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक चली। चयन प्रक्रिया में क्षेत्र के लगभग 65 खिलाडियों ने भाग लिया। चयन प्रक्रिया प्रारंभ होने से पहले सभी खिलाडि़यों के दस्तावेजों की जांच के बाद फिटनेस टेस्ट लिया गया। फिटनेस टेस्ट में फिट पाये गए खिलाडियों की उनकी विशेषज्ञता अनुरूप बेंटिग, बॉलिंग और विकेट कीपिंग को परखा गया। अंडर-23 एवं सीनियर्स क्रिकेट टीम के लिए 20-20 खिलाडियों का चयन किया गया। इनके अलावा 5- 5 खिलाडियों को रिजर्व खिलाडी के रूप में चयन किया गया।

धमतरी जिले से निकलने लगे उत्कृष्ट क्रिकेटर

चयन प्रक्रिया में धमतरी जिले के खिलाडियों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए चयनकर्ताओं का ध्यान आकर्षित किया। ज्ञात हो कि धमतरी जिला क्रिकेट संघ विगत 2010 से अंडर-24, अंडर-16, अंडर-19, अंडर-23, सीनियर तथा महिला वर्ग के प्रतिभावान क्रिकेट खिलाडियों की प्रतिभा को निखारने की दिशा में प्रयासरत है। इस दौरान अनेक पुरूष और महिला खिलाडियों ने छत्तीसगढ स्टेट क्रिकेट संघ की प्लेट, एलीट और राज्य स्तरीय टीम का प्रतिनिधित्व भी किया है।


धमतरी जिला क्रिकेट संघ ने ग्राउंड को सजाया-संवारा

धमतरी जिला क्रिकेट संघ विगत 2018 से पीजी कॉलेज क्रिकेट स्टेडियम के रख रखाव व संधारण का कार्य बखूबी जिम्मेदारी के साथ निभा रहा है। धमतरी जिला क्रिकेट संघ ने संधारण के बाद क्रिकेट ग्राऊंड एकदम शानदार बन गया है। हरी-हरी घास युक्त 70 यार्ड के मैदान के बीचो-बीच में 3 टर्फ विकेट बनाया गया है। गाऊंड में प्रवेश करते ही बांईं ओर 5 नेट्स युक्त प्रेक्टिस विकेट का निर्माण भी कराया गया है। वर्तमान में धमतरी जिला क्रिकेट संघ ने क्रिकेट एकेडमी भी प्रारंभ कर दी है। एकेडमी में कोचिंग राज्य स्तरीय क्रिकेट खिलाडी सुनील बोरकर के मार्गदर्शन में हो रहा है।

कई राज्यों के खिलाड़ियों ने की है ग्राउंड की तारीफ

इस ग्राऊंड में जिला, राज्य स्तर के खिलाडियों के साथ ही राष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट खिलाडी खेले हैं। अखिल भारतीय एडवोकेट प्रतियोगिता के दौरान दिल्ली, केरल, बिहार तथा अन्य राज्यों से आये खिलाडियों ने इस ग्राऊंड की खुलेमन से तारीफ करते हुए राज्य स्तरीय मैचों के लिये उपर्युक्त मैदान बताया है।

जिला क्रिकेट संघ के सदस्य करते हैं खिलाड़ियों को प्रोत्साहित

धमतरी जिला क्रिकेट संघ से जुड़े शरद रणसिंह, अखिलेश खंडेलवाल, अजय बाबर, राकेश दीवान, राजेश रायचुरा, सकुश गुप्ता की टीम निरंतर धमतरी जिले में ड्यूज बॉल क्रिकेट खिलाडियों को प्रोत्साहित करते रहते हैं।

Tags

Next Story