आत्मग्लानि में दी जान : फंदे पर झूली महिला, सुसाइड नोट में लिखा- मुझसे एक गलती हो गई है... इसलिए जा रही हूं, रहस्य सुलझाने में जुटी पुलिस

आत्मग्लानि में दी जान : फंदे पर झूली महिला, सुसाइड नोट में लिखा- मुझसे एक गलती हो गई है... इसलिए जा रही हूं, रहस्य सुलझाने में जुटी पुलिस
X
मुंगेली के लोरमी में 26 साल संजना कुमारी अपने पति और 4 साल की बेटी के साथ रहती थी। रात को खाना खाकर जब पति और बच्ची सो गए, तो महिला ने उनके कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया.. पढ़िए पूरी खबर...

मुंगेली। छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में एक विवाहि ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। महिला ने शव के पास सुसाइड नोट भी छोड़ा है। सुसाइड नोट में उसने अपने माता-पिता को संबोधित करते हुए लिखा है- मुझसे एक गलती हो गई है, इसलिए मैं बाबा जी के पास जा रही हूं, मेरे पति को मत फंसाना, उन्हें तो कुछ पता ही नहीं है। मामला लालपुर थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, मुंगेली जिले के लोरमी में 26 साल की संजना कुमारी अपने पति और 4 साल की बेटी के साथ रहती थी। रात को खाना खाकर जब पति और बच्ची सो गई, तो महिला ने उनके कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर लिया। इसके बाद दूसरे कमरे में जाकर फांसी लगा ली। पति ने जब सुबह उठकर देखा तो उसे पत्नी कमरे में नहीं दिखी। वहीं दरवाजा भी बाहर से बंद था। इसके बाद पति ने पड़ोस में रहने वाली भाभी को आवाज लगाई। उसने दरवाजा खोला तो देखा कि उसकी पत्नी का शव फांसी पर लटक रहा है।




किस गलती का जिक्र, पति को नहीं मालूम

पति ने तुरंत पुलिस को इस बात की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतारा और सुसाइड नोट को बरामद किया। पुलिस ने मृतका के पति और माता-पिता से बातचीत की है। पति का कहना है कि, उसकी पत्नी ने किस गलती की बात कह रही है, इसके बारे में उसे कुछ भी नहीं पता है। उसने कहा कि वो दोनों तो 15 दिन पहले ही बिलासपुर से मुंगेली स्थित गांव लौटे हैं। दोनों वहां मजदूरी करते थे।

मोबाइल डिटेल खंगाल रही है पुलिस

मृतका के पति और मां दोनों ने ये बात पुलिस को कही कि उनकी 4 साल की बेटी है, और वो दूसरी संतान भी जन्म देना चाहती थी। इसके लिए पति तैयार नहीं था। पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि, आखिर ऐसी कौन सी बात थी, जिसकी वजह से महिला ने परेशान होकर ऐसा कदम उठा लिया। पुलिस मृतका के मोबाइल कॉल डिटेल भी खंगाल रही है। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर उसे परिजनों को सौंप दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है

Tags

Next Story