स्व. जूदेव की आदमकद प्रतिमा का हुआ अनावरण : RSS प्रमुख भागवत ने किया अनावरण, जय जूदेव के जय घोष से गूंजा नगर, भाजपा नेता भी पहुंचे थे कार्यक्रम में

स्व. जूदेव की आदमकद प्रतिमा का हुआ अनावरण : RSS प्रमुख भागवत ने किया अनावरण, जय जूदेव के जय घोष से गूंजा नगर, भाजपा नेता भी पहुंचे थे कार्यक्रम में
X
RSS प्रमुख डॉ. मोहन भागवत ने आज स्व. दिलीप सिंह जूदेव की आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया। इस दौरान जय जूदेव के जय घोष से पूरा नगर गूंज उठा। अनावरण कार्यक्रम में भाजपा नेताओं समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। पढ़िए पूरी खबर...

जितेंद्र सोनी/जशपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख डॉ. मोहन भागवत दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ के जशपुर जिला पहुंचे हैं। वे सोमवार को जशपुर में स्व. दिलीप सिंह जूदेव की आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया। इस दौरान जय जूदेव के जय घोष से पूरा नगर गूंज उठा। अनावरण कार्यक्रम में भाजपा नेताओं समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। कार्यक्रम में पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, ओपी चौधरी, धरमलाल कौशिक, बृजमोहन अग्रवाल, नंदकुमार साय, विष्णुदेव साय और जूदेव परिवार से प्रबल प्रताप सिंह जूदेव, रणविजय सिंह जूदेव, हिना जूदेव समेत कई लोग मौजूद रहे। देखिए वीडियो-

अब जनजाति गौरव दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे भागवत

उल्लेखनीय है कि इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए संघ प्रमुख मोहन भागवत कड़ी सुरक्षा के बीच झारखंड के रास्ते जशपुर पहुंचे, जहां उनके काफिले ने अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम जशपुर में प्रवेश किया। इस दौरान उन्होंने कल्याण आश्रम में पढ़ने वाले आदिवासी बच्चों से मुलाकात की। बता दें कि इस कार्यक्रम के बाद अब मोहन भागवत शाम 4 बजे जनजाति गौरव दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे और यहां आमसभा को संबोधित करेंगे। आश्रम की टोली बैठक में भी शामिल होंगे। वे आज शाम संघ की शाखा में भी शामिल होंगे। रात्रि विश्राम भी कल्याण आश्रम में करेंगे। देखिए वीडियो-


Tags

Next Story