स्व. जूदेव की प्रतिमा का अनावरण आज : संघ प्रमुख मोहन भागवत के हाथों होगा आदमकद प्रतिमा का अनावरण, प्रदेश के बड़े भाजपा नेता भी पहुंचे जशपुर

स्व. जूदेव की प्रतिमा का अनावरण आज : संघ प्रमुख मोहन भागवत के हाथों होगा आदमकद प्रतिमा का अनावरण, प्रदेश के बड़े भाजपा नेता भी पहुंचे जशपुर
X
संघ प्रमुख मोहन भागवत कड़ी सुरक्षा के बीच झारखंड के रास्ते जशपुर पहुंचे, जहां उनके काफिले ने अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम जशपुर में प्रवेश किया। पढ़िए पूरी खबर..

जितेंद्र सोनी-जशपुर। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत 2 दिवसीय दौरे पर जशपुर पहुंचे हैं। वे जशपुर में स्वर्गीय दिलीप सिंह जूदेव की आदमकद प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद शाम 4 बजे जन जाति गौरव दिवस कार्यक्रम में शामिल होकर आमसभा को संबोधित करेंगे। संघ प्रमुख श्री श्री भागवत वनवासी कल्याण आश्रम की टोली बैठक में भी शामिल होंगे।

विदित हो कि संघ प्रमुख मोहन भागवत पिछले दो दिनों से झारखंड के लोहरदगा में चल रहे आरएसएस के प्रवासी कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण वर्ग में शामिल सभी स्वयंसेवकों से उन्होंने मुलाकात की। उसके बाद वे वहां से जशपुर के लिए रवाना हुए। जशपुर में वनवासी कल्याण आश्रम के सदस्यों और जूदवे राजपरिवार ने भागवत का जोरदार स्वागत किया।

रमन, कौशिक, बृजमोहन, अमर और चंदेल भी गए जशपुर

इस कार्यक्रम में शामिल होने संघ प्रमुख मोहन भागवत कड़ी सुरक्षा के बीच झारखंड के रास्ते जशपुर पहुंचे, जहां उनके काफिले ने अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम जशपुर में प्रवेश किया। इस दौरान उन्होंने कल्याण आश्रम में पढ़ने वाले आदिवासी बच्चों से मुलाकात की।

संघ की शाखा में भी जाएंगे

वे आज शाम संघ की शाखा में भी शामिल होंगे। रात्रि विश्राम भी कल्याण आश्रम में करेंगे। इस कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, धरमलाल कौशिक, पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल और अन्य भाजपा नेता विशेष विमान से जशपुर के लिए रवाना हुए हैं। कुछ नेता कल ही जशपुर पहुंच गए हैं।

Tags

Next Story