सेमिनार : भविष्य में बढ़ेगा विद्युत चलित वाहनों का दायरा, पारम्परिक ईंधन पर निर्भरता होगी खत्म

रायपुर। छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रौद्योगिक परिषद के तत्वावधान में शासकीय सह-शिक्षा पॉलिटेक्निक बैरन बाजार रायपुर में विद्युत चलित वाहन का भविष्य में दायरा एवं वाणिज्यिक पहलु पर राज्य स्तरीय सेमिनार हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विभागाध्यक्ष मेकेनिकल विभाग जीईसी रायपुर डॉ. अजय त्रिपाठी, डिप्टी डायरेक्टर डीटीई डॉ. जेएस बल एवं डायरेक्टर रलास मोटर मोहित सिंघानिया रहे।
प्रदूषण मुक्त वातावरण के लिए इलेक्ट्रिक व्हीकल महत्वपूर्ण
सभी ने विद्यार्थियों को इलेक्ट्रिक व्हीकल की उपयोगिता, पारम्परिक ईंधन की निर्भरता को कम कैसे करना है। पुन: प्राप्त ऊर्जा स्रोतों पर कार्य, सरकार द्वारा ई विकल पर चलाये जाने वाले उपक्रम और सम्बद्ध सब्सिडी, ग्रीन रायपुर, क्लीन रायपुर के आदर्शोक्ति को सहयोग प्रदान करना, प्रदूषण मुक्त वातावरण में इलेक्ट्रिक व्हीकल की भूमिका एवं महत्व के बारे में जानकारी दी। संस्था के वक्ता के रूप में व्याख्याता अमन देवांगन और व्याख्यता अभिजीत यादव ने इलेक्ट्रिक व्हीकल के विषय में उद्बोधन दिया।
व्याख्याता नेहा तिवारी ने बनाई संगोष्ठी की रूपरेखा
संस्था प्रबंधन की ओर से प्राचार्य डॉ. अभिताब दुबे ने भी महत्वपूर्ण जानकारी विद्यार्थियों को दी। इस कार्यक्रम में संगोष्ठी की रूपरेखा तैयार करना एवं कार्यक्रम संचालन व्याख्याता नेहा तिवारी ने किया। कार्यक्रम में सभी व्याख्याताओं की महत्वपूर्ण सहभागिता रही।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS