अफसर के व्यंग्य बाणों से आहत हुए वरिष्ठ जनप्रतिनिधि : सैकड़ों ग्रामीणों की मौजूदगी में एसडीएम और पूर्व विधायक के बीच तीखी बहस... देखिए वीडियो

कांकेर/अंतागढ़। पूर्व विधायक भोजराज नाग के नेतृत्व में अंतागढ़ से नारायणपुर तक सड़क चौड़ीकरण और माइंस में चलने वाली भारी ट्रकों पर रोक लगाने की मांग को लेकर ग्रामीण प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी दौरान वहां SDM के एस पैकरा पहुंच गए और पूर्व विधायक के साथ ही ग्रामीणों को प्रदर्शन खत्म करने के लिए समझााने लगे। इसी दौरान SDM के एस पैकरा ने कुछ ऐसी बातें कह दीं जो वहां मौजूद ग्रामीणों और पूर्व विधायक श्री नाग को चुभ गई। बस फिर क्या था... SDM और पूर्व विधायक के बीच तीखी बहस हो गई। जुबानी जंग के बीच पूर्व विधायक ने SDM के एस पैकरा को जमकर खरी-खोटी सुनाई। श्री नाग ने कहा कि आप जैसे अफसर ही आदिवासियों के शोषण के लिए जिम्मेदार हैं। पूर्व विधायक ने SDM की किसी बात पर कहा कि, तो फिर रेल चलवा दीजिए... जवाब में SDM ने कहा- रेल मेरी जेब में नहीं है... जो यहां चलवा दूं... इस दपर भड़के श्री नाग ने कह दिया कि आप कैसी बातें करते हैं... आपको अधिकारी किसने बनाया... अफसर और जनप्रतिनिधि के बीच हुई लंबी आर तीखी बहस का किसी ने वीडियो बना लिया... यह वीडियो अब जमकर वायरल हो रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS