CIMS में सीनियर ने जूनियर डॉक्टर को जड़ा थप्पड़: मरीज को इंजेक्शन लगाने के बाद स्क्रिप्ट में लिखना भूल गया था जूनियर, काफी हंगामे के बाद शांत हुआ मामला

CIMS में सीनियर ने जूनियर डॉक्टर को जड़ा थप्पड़: मरीज को इंजेक्शन लगाने के बाद स्क्रिप्ट में लिखना भूल गया था जूनियर, काफी हंगामे के बाद शांत हुआ मामला
X
बिलासपुर के CIMS अस्पताल में एक सीनियर डॉक्टर ने अपने जूनियर डॉक्टर को थप्पड़ मार दिया। जिसके विरोध में जूनियर डॉक्टरों ने काम बंद कर दिया है। सभी जूनियर डॉक्टर हॉस्पिटल परिसर में ही धरने पर बैठ गए हैं। मैनेजमेंट और जूडा के बीच करीब 2 घंटे तक हंगामा चलता रहा। इसके चलते मरीजों का उपचार भी बंद हो गया। जूनियर डाक्टर्स सीनियर डॉक्टर पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पढ़िये आगे-

बिलासपुर। बिलासपुर के CIMS में एक सीनियर डॉक्टर ने अपने जूनियर डॉक्टर को थप्पड़ मार दिया। जिसके बाद हॉस्पिटल में हंगामा शुरू हो गया। इसके विरोध बाकी जूनियर डॉक्टरों ने काम बंद कर दिया। सभी जूनियर डॉक्टर हॉस्पिटल परिसर में ही धरने पर बैठ गए। करीब 2 घंटे तक हंगामा चलता रहा। इसके चलते मरीजों का उपचार भी बंद हो गया। जानकारी मिलने पर डीन मौके पर पहुंचे और जूनियर डॉक्टरों को समझाया। जिसके बाद सभी जूनियर डॉक्टर शांत हुए और अपने काम पर लौटे गये।

सूचना के मुताबिक, इमरजेंसी डिपार्टमेंट में सीनियर डॉक्टर केएन चौधरी ने जूनियर डॉ. रोहित मोहरना को एक मरीज को टिटनेस का इंजेक्शन लगाकर सर्जरी वार्ड में भर्ती करने को कहा था। जूनियर डॉक्टर मोहरना ने मरीज को इंजेक्शन तो लगाया, लेकिन स्क्रिप्ट में लिखना भूल गया। स्क्रिप्ट को देखकर डॉ. चौधरी को लगा कि जूनियर ने मरीज को बिना इंजेक्शन लगाए ही वार्ड में भर्ती कर दिया है। इससे नाराज सीनियर डा. ने सबके सामने जूनियर डॉ. को फटकार लगाते हुए थप्पड़ मार दिया। इस बात की जानकारी CIMS के अन्य जूनियर डॉक्टरों को हुई तो उनका आक्रोशित हो गए। उन्होंने काम बंद कर हंगामा शुरू कर दिया। वे सीनियर डॉक्टर चौधरी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कर रहे। पता चलने पर डीन डॉ. केके सहारे वहां पहुंचे और समझाकर शांत किया।

दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं

इस घटना के बाद जूनियर डॉक्टर लामबंद हो गए। उनका कहना है कि CIMS में जूनियर डॉक्टर कठिन परिस्थिति में भी काम करते हैं। इसके बाद भी सीनियर डॉक्टर उन्हें मार्गदर्शन देने के बजाए इस तरह से दुर्व्यवहार करते हैं। सीनियर डॉक्टर चौधरी ने मरीजों के सामने मारपीट कर हद पार कर दी है। लिहाजा, जूनियर डॉक्टर उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कर रहे है। हालॉकि, डीन डॉ. सहारे जांच कर कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया है। डीन डा. ने कहा कि काम के तनाव के चलते इस तरह की घटना हो जाती है। सीनियर व जूनियर डॉक्टर को समझाइश देकर मामला शांत करा दिया गया है। जूनियर डॉक्टर काम पर लौट गए हैं और अब उन्हें कोई शिकायत नहीं है।

Tags

Next Story