सनसनी- मकान बनाने मंगाया रेत, ढेर में मिला कंकाल

सनसनी- मकान बनाने मंगाया रेत, ढेर में मिला कंकाल
X
छुईखदान थाना क्षेत्र निवासी सूरज कुमार अपना पक्का मकान बनाने एक हाईवा रेत रायपुर जिले से मंगाया था। हाईवा द्वारा ग्रामीण के घर के बाहर रेत डंप कर दिया गया था। सुबह घर के सदस्य गली में बिखरे रेत को हटा रहे थे। तभी डंप रेत में कपड़े में लिपटा कंकाल (skeleton found in sand) निकला। जिसे देख कर सभी स्तब्ध रह गए। पढ़िए पूरी ख़बर..

राजनांदगांव: ग्राम खैरा सड़क अतरिया नवापारा में एक ग्रामीण द्वारा मंगाए गए रेत में कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार छुईखदान थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खैरा नवापारा निवासी सूरज कुमार अपना पक्का मकान बनाने एक हाईवा रेत रायपुर जिले से मंगाया था। कल बुधवार की दोपहर तकरीबन 3 बजे हाईवा ग्रामीण के घर के बाहर रेत डंप कर दिया था। रेत डंप करने से गली का रास्ता जाम हो गया था। गुरुवार सुबह करीब 6 बजे घर के सदस्य गली में बिखरे रेत को हटा रहे थे। तभी उनको डंप रेत में कपड़े में लिपटा कुछ सामान मिला। रेत को हटाने पर उसमें से कंकाल निकला। जिसे देख कर सभी स्तब्ध रह गए।

पुलिस जांच में जुटी

ग्रामीणों ने इसकी सूचना छुईखदान थाना में दिया। पुलिस मौके पर पहुंचकर तफ्तीश कर रही है। माना जा रहा है कि यह कंकाल नदी किनारे दफन किए किसी शव का होगा। जो रेत के साथ यहां आ गया है।

Tags

Next Story