सनसनी: युवा किसान गायब, लवारिस हालत में मिली बाइक, अपहरण या हादसा आखिर कहां गया शिवांग

सनसनी: युवा किसान गायब, लवारिस हालत में मिली बाइक, अपहरण या हादसा आखिर कहां गया शिवांग
X
किसान पुत्र व युवा किसान के गुमशुदगी का मामला। पुलिस ने परिवार के लोगों से शुरू की पूछताछ। जमीन विवाद या लेन देन को लेकर शुरू हुई पूछताछ। कल रात रिसाली से चंदखुरी खेत गया था युवक। खेत से घर नहीं लौटा युवक। युवक का नाम शिवांग चन्द्राकर। खेत के पास लावारिश हालत में मिली बाइक। पढ़िए पूरी ख़बर...

दुर्ग: जिले में एक किसान के अपहरण से हड़कंप मच गया हैा। चंद्रखुरी अपने फार्म हाउस से सोमवार को इंजीनियर किसान शिवांग चंद्राकर (27 वर्ष) घर के लिए निकला, लेकिन घर नहीं पहुंचा। दूसरे दिन सुबह उसकी गाड़ी खेत में लावारिस हालत में पड़ी हुई मिली। इससे हड़कंप मच गया। पुलगांव टीआई नरेश पटेल ने बताया कि शिवांग चंद्राकर फार्म हाउस चंद्रखुरी में अपने पिता के साथ खेती करता है। अपहरण की आशंका में पुलिस ने युवा किसान की खोजबीन शुरू कर दी है। मामले में पुलिस आस-पास में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है। फिलहाल अब तक युवक और अपहरणकर्ताओं का कोई सुराग नहीं मिला है। इधर बेटे के अचानक लापता होने से पूरा परिवार सकते में है। सीएसपी दुर्ग अभिषेक कुमार झा ने बताया कि शिवांग चंद्राकर इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट है। उसका मोबाइल बंद बता रहा है। फिलहाल गुमशुदगी दर्ज कर जांच की जा रही है।

Tags

Next Story