पूर्व बीएमओ पर गंभीर आरोप : महिला स्वास्थ्य कर्मियों ने लगाए यौन उत्पीड़न के आरोप, पुलिस के रवैये ने भी किया परेशान

पूर्व बीएमओ पर गंभीर आरोप : महिला स्वास्थ्य कर्मियों ने लगाए यौन उत्पीड़न के आरोप, पुलिस के रवैये ने भी किया परेशान
X
मानपुर के पूर्व बीएमओ डॉ कौशिक पर महिला स्वास्थ कर्मियों ने लगाया है संगीन आरोप। मानसिक प्रताड़ना, यौन उत्पीड़न की कोशिश समेत, कई गंभीर आरोप के साथ मानपुर थाने में सुबह 11बजे से रिपोर्ट दर्ज कराने महिला मेडिकल अफसर समेत अन्य स्टाफ थाने में मौजूद हैं। पढ़िए खबर...

राजनांदगांव-अंबागढ़ चौकी। राजनांदगांव जिले के मोहला-मानपुर में फिर से डॉ कौशिक के खिलाफ महिला स्वास्थ्य कर्मचारी एफआईआर दर्ज कराने पहुंचे हैं। मानपुर के पूर्व बीएमओ डॉ कौशिक पर महिला स्वास्थ कर्मियों ने लगाया है संगीन आरोप। मानसिक प्रताड़ना, यौन उत्पीड़न की कोशिश समेत, कई गंभीर आरोप के साथ मानपुर थाने में सुबह 11बजे से रिपोर्ट दर्ज कराने महिला मेडिकल अफसर समेत अन्य स्टाफ थाने में मौजूद हैं। उल्लेखनीय है कि 29 नवंबर को भी ये महिलाएं रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंची थीं। मानपुर थाने से उन्हें विभागीय जांच का हवाला देकर बैरंग लौटा दिया गया था। पिछले 8 घंटे से स्वास्थ्य कर्मी बैठे हैं थाने में। पुलिस के रवैये से स्वास्थ्य कर्मियों में नाराजगी है। कुछ दिन पूर्व भी महिला स्वास्थ्य कर्मी पहुंचे थे मानपुर थाने। हाल ही में विभाग ने बीएमओ पद से हटाया है डॉ कौशिक को। हालांकि अब पुलिस का कहना है कि एफआईआर दर्ज करने की प्रकृया शुरू हो चुकी है।देखिये वीडियो-



Tags

Next Story