सेवा दिवस : भाजपा ने मॉल में लगाई पीएम मोदी पर प्रदर्शनी, सियासी सफर और कामों का उल्लेख

सेवा दिवस : भाजपा ने मॉल में लगाई पीएम मोदी पर प्रदर्शनी, सियासी सफर और कामों का उल्लेख
X
छत्तीसगढ़ की भाजपा इकाई मोदी के जन्मदिवस को सेवा दिवस के रूप में मना रही है। इस प्रदर्शनी में सांसद सुनील सोनी, विधायक बृजमोहन अग्रवाल समेत भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के द्वारा इसकी शुरुआत की गई। पढ़िए पूरी खबर...

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के मैग्नेटो मॉल में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर प्रदर्शनी लगाई गई है। यह प्रदर्शनी भाजपा की तरफ से लगाई गई है। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सियासी सफर को दिखाया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ की भाजपा इकाई मोदी के जन्मदिवस को सेवा दिवस के रूप में मना रही है। इस प्रदर्शनी में सांसद सुनील सोनी, विधायक बृजमोहन अग्रवाल समेत भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के द्वारा इसकी शुरुआत की गई। प्रदर्शनी के उद्घाटन अवसर पर पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि, प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस पर आम जनों की सेवा के लिए संकल्पित उद्घाटन जिसमें प्रधानमंत्री मोदी द्वारा देश के विकास और उन्नति मिल रही है मॉल में आने वाले आम लोगों को यहां देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कामकाज से अवगत कराया जा रहा है।

मोदी के किए गए कामों को दिखाया गया

प्रदर्शनी प्रभारी ललित जयसिंघ का कहना है कि, इस प्रदर्शनी में शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा के क्षेत्रों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के किए गए कामों को दिखाया गया है। इसमें तस्वीरों के साथ बदलते भारत के हालात को समझाने की कोशिश की गई।

प्रदेश को कांग्रेस का एटीएम बना दिया- बृजमोहन अग्रवाल

बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर निशाना साधते हुये कहा कि, यहां कोई सोने की अंगूठी बांट सकता है तो वह कांग्रेस है। कांग्रेसियों के हाथ और गले को देखकर ही समझा जा सकता है कि वह कितने समृद्ध हैं। बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार ने प्रदेश को कांग्रेस का एटीएम बना दिया है।

Tags

Next Story