डॉक्टरों की सात घंटे की ड्यूटी अनिवार्य, स्वास्थ्य मंत्री ने ली बैठक

डॉक्टरों की सात घंटे की ड्यूटी अनिवार्य, स्वास्थ्य मंत्री ने ली बैठक
X
शासकीय अस्पतालों में सभी डाक्टरों की सात घंटे की ड्यूटी अनिवार्य होगी। इसके साथ अस्पताल के कंसलटेंट हर शाम अपने मरीजों की जानकारी के लिए अस्पताल का राउंड लेंगे।

रायपुर। शासकीय अस्पतालों में सभी डाक्टरों की सात घंटे की ड्यूटी अनिवार्य होगी। इसके साथ अस्पताल के कंसलटेंट हर शाम अपने मरीजों की जानकारी के लिए अस्पताल का राउंड लेंगे। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव तथा स्वास्थ्य सचिव ने बैठक लेकर इस बारे में निर्देश जारी किया है। सर्किट हाउस में हुई बैठक में मेडिकल कालेज की डीन, दोनों अस्पताल के अधीक्षक, कुछ एचओडी तथा कंसलटेंट मौजूद थे। बैठक में इस बात के स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि डाक्टरों को सात घंटे की ड्यूटी करनी ही होगी, जिसमें ओपीडी का वक्त भी शामिल होगा।

सभी को हर हाल में निर्धारित समय पर अस्पताल पहुंचना होगा, ताकि दूर-दराज से आने वाले मरीजों को किसी तरह की दिक्कत ना हो। इसके साथ इमरजेंसी और वार्ड में लगाई गई ड्यूटी भी गंभीरता के साथ पूरा करना है। इसके साथ ही कंसलटेंट डाक्टर जिन मरीजों का इलाज कर रहे हैं, शाम को उनकी जानकारी के लिए राउंड लेंगे। शाम को भी अस्पताल में उपचार जूनियर डाक्टरों के भरोसे किए जाने की शिकायत आम रहती है। इसके साथ रायपुर मेडिकल कालेज में दवा तथा उपकरण सहित अन्य तरह की समस्या पर भी चर्चा हुई।

Tags

Next Story